लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने क्या किया, के बयान पर यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जोरदार पलटवार किया है.
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष निकले थे अपने रथ पर चढ़कर मुंगेरीलाल के हसीन सपने के साथ. अब मुंगेरीलाल के हसीन सपने एक के बाद एक चूर होते हुए दिख रहे हैं. अब उन्होंने नया शौक पाल लिया है. वह है झूठ के पुलिंदों की दुकान. वहां से एक-एक झूठ फेंके जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : विपक्ष पर बरसीं स्मृति ईरानी, महिलाओं को याद दिलाया 'लड़कों से गलती' वाला बयान
भाजपा ने पांच साल के अंदर क्या किया, वह जगजाहिर है. लोग उसकी प्रशंसा कर रहे हैं. आपने किसानों के 36 हजार करोड़ का ऋण बनाकर छोड़ा था. ये हमने पहली कैबिनेट मीटिंग में माफ किया. संकल्प आपको दिखते नहीं हैं. 90% से ऊपर संकल्प हमने पूरे कर दिए हैं. बाकी जो बचे हैं, वह भी पूरे किए जा रहे हैं.
कहा कि चाहे धान हो, गेहूं या गन्ना, आपकी सरकार से ज्यादा एमएसपी पर खरीद हुई है. युवाओं को ज्यादा नौकरियां दी गईं हैं. आपके यहां बेरोजगारी 2016-17 में 18% थी. आज बेरोजगारी 5% से नीचे हो गई है. यह सब चीजें सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिखती नहीं है.