ETV Bharat / state

अब फैशन की दुनिया में चमकेंगे यूपी के गांव, गली और मोहल्‍लों के उत्‍पाद

प्रदेश की योगी सरकार ओडीओपी उद्यमियों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. अब योगी सरकार नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी के साथ ओडीओपी उत्पादों के संदर्भ में डिजाइन और ब्रांडिंग का एमओयू साइन करने जा रही है. इसके बाद रायबरेली स्थित निफ्ट इन उत्पादों के लिए डिजाइन आदि तैयार करेगा. इसके लिए कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 7:52 PM IST

लखनऊ: यूपी के गांव, गली, मोहल्‍लों में तैयार होने वाले उत्‍पाद अब फैशन की दुनिया में भी चमकेंगे. योगी सरकार के ओडीओपी उत्‍पादों को देश के सबसे बड़े फैशन टेक्‍नोलॉजी संस्‍थान का साथ मिलने जा रहा है. अब नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी ओडीओपी उत्‍पादों का डिजाइन तैयार करेगा. योगी सरकार रायबरेली स्थित निफ्ट के साथ डिजाइन और ब्रांडिंग का एमओयू करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, युवाओं के रोजगार और आर्थिक आत्‍मनिर्भरता से जुड़े इस एमओयू को योगी सरकार इसी महीने अमली जामा पहनाने की तैयारी में जुटी है.

योगी की नजर विदेशों के बाजारों पर
ओडीओपी उत्‍पादों को बेहतरीन डिजाइन के जरिये फैशन की दुनिया का ब्रांड बनाने की तैयारी कर रही योगी सरकार की नजर अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों पर है. ओडीओपी के तहत संचालित हो रहे कपड़े, कार्पेट, लेदर इंडस्‍ट्री और इससे जुड़े अन्‍य उद्यमों के लिए निफ्ट खास तौर पर डिजाइन तैयार करेगा. रंग, सामग्री और गुणवत्‍ता के साथ भौगोलिक आधार को भी ध्‍यान में रख कर उत्‍पादों के डिजाइन तैयार किए जाएंगे.

मांग के मुताबिक तैयार होंगे डिजाइन
एमओयू के तैयार खाके के मुताबिक, मुंबई, दिल्‍ली, कोलकाता जैसे देश के बड़े बाजारों के साथ अमेरिका और यूरोप के बाजारों की मांग के मुताबिक उत्‍पादों को डिजाइन किया जाएगा. निफ्ट द्वारा तैयार किए गए डिजाइन को स्‍थानीय कारीगरों द्वारा मशीनों पर अपलोड करने के साथ ही भविष्‍य के लिए ट्रेस पेपर पर भी मुद्रित किए जा सकेंगे.

कारीगरों को मिलेगा प्रशिक्षण
ओडीओपी उद्यमियों और कारीगरों की मदद के लिए निफ्ट डिजाइन के वेबलिंक और ऐप भी तैयार करेगी. ये लिंक ओडोओपी की वेबसाइट पर भी मौजूद होगा. डिजाइन के जरिये निफ्ट ओडीओपी उत्‍पादों को एक बड़े और विश्‍वस्‍तरीय ब्रांड के रूप में दुनिया के सामने पेश करेगी. डिजाइन बैंक के निर्माण के साथ ही निफ्ट के विशेषज्ञ वर्कशाप और प्रशिक्षण शिविर के जरिये ओडीओपी कारीगरों को डिजाइन के महत्‍व और बाजार में उसकी उपयोगिता के प्रति जागरूक भी करेंगे.

आकर्षक पैकिंग भी एमओयू का हिस्सा
दुनिया भर के बाजार में ओडीओपी उत्‍पादों को एक ब्रांड के रूप में मजबूती से पेश करने में जुटी योगी सरकार उत्‍पाद की डिजाइन और गुणवत्‍ता के साथ आकर्षक पैकिंग पर भी जोर दे रही है. उत्‍पादों की पैकिंग को आकर्षक बनाने के लिए राज्‍य सरकार इंडियन इंस्‍टीट्यूट आफ पैकेजिंग का सहयोग लेगी. आईआईपी को भी योगी सरकार एमओयू का हिस्‍सा बनाने जा रही है. पैकेजिंग के लिए स्‍थानीय स्‍तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर कारीगरों और उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. एमओयू को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.


उद्यमियों की आय बढ़ाने पर जोर
योगी सरकार एक जिला एक उत्‍पाद योजना के जरिये जहां स्‍थानीय स्‍तर पर लोगों के लिए रोजगार सृजन कर रही है. वहीं स्‍थानीय उत्‍पादों को दुनिया के बाजारों में पहुंचा कर यूपी को आर्थिक आत्‍मनिर्भरता के कदम को भी मजबूती देने का प्रयास कर रही है. अमेरिका और यूरोपीय बाजार में ओडीओपी उत्‍पादों की पहचान बना कर योगी सरकार स्‍थाई तौर पर लोगों के लिए आय का बड़ा जरिया पैदा करना चाहती है.

लखनऊ: यूपी के गांव, गली, मोहल्‍लों में तैयार होने वाले उत्‍पाद अब फैशन की दुनिया में भी चमकेंगे. योगी सरकार के ओडीओपी उत्‍पादों को देश के सबसे बड़े फैशन टेक्‍नोलॉजी संस्‍थान का साथ मिलने जा रहा है. अब नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी ओडीओपी उत्‍पादों का डिजाइन तैयार करेगा. योगी सरकार रायबरेली स्थित निफ्ट के साथ डिजाइन और ब्रांडिंग का एमओयू करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, युवाओं के रोजगार और आर्थिक आत्‍मनिर्भरता से जुड़े इस एमओयू को योगी सरकार इसी महीने अमली जामा पहनाने की तैयारी में जुटी है.

योगी की नजर विदेशों के बाजारों पर
ओडीओपी उत्‍पादों को बेहतरीन डिजाइन के जरिये फैशन की दुनिया का ब्रांड बनाने की तैयारी कर रही योगी सरकार की नजर अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों पर है. ओडीओपी के तहत संचालित हो रहे कपड़े, कार्पेट, लेदर इंडस्‍ट्री और इससे जुड़े अन्‍य उद्यमों के लिए निफ्ट खास तौर पर डिजाइन तैयार करेगा. रंग, सामग्री और गुणवत्‍ता के साथ भौगोलिक आधार को भी ध्‍यान में रख कर उत्‍पादों के डिजाइन तैयार किए जाएंगे.

मांग के मुताबिक तैयार होंगे डिजाइन
एमओयू के तैयार खाके के मुताबिक, मुंबई, दिल्‍ली, कोलकाता जैसे देश के बड़े बाजारों के साथ अमेरिका और यूरोप के बाजारों की मांग के मुताबिक उत्‍पादों को डिजाइन किया जाएगा. निफ्ट द्वारा तैयार किए गए डिजाइन को स्‍थानीय कारीगरों द्वारा मशीनों पर अपलोड करने के साथ ही भविष्‍य के लिए ट्रेस पेपर पर भी मुद्रित किए जा सकेंगे.

कारीगरों को मिलेगा प्रशिक्षण
ओडीओपी उद्यमियों और कारीगरों की मदद के लिए निफ्ट डिजाइन के वेबलिंक और ऐप भी तैयार करेगी. ये लिंक ओडोओपी की वेबसाइट पर भी मौजूद होगा. डिजाइन के जरिये निफ्ट ओडीओपी उत्‍पादों को एक बड़े और विश्‍वस्‍तरीय ब्रांड के रूप में दुनिया के सामने पेश करेगी. डिजाइन बैंक के निर्माण के साथ ही निफ्ट के विशेषज्ञ वर्कशाप और प्रशिक्षण शिविर के जरिये ओडीओपी कारीगरों को डिजाइन के महत्‍व और बाजार में उसकी उपयोगिता के प्रति जागरूक भी करेंगे.

आकर्षक पैकिंग भी एमओयू का हिस्सा
दुनिया भर के बाजार में ओडीओपी उत्‍पादों को एक ब्रांड के रूप में मजबूती से पेश करने में जुटी योगी सरकार उत्‍पाद की डिजाइन और गुणवत्‍ता के साथ आकर्षक पैकिंग पर भी जोर दे रही है. उत्‍पादों की पैकिंग को आकर्षक बनाने के लिए राज्‍य सरकार इंडियन इंस्‍टीट्यूट आफ पैकेजिंग का सहयोग लेगी. आईआईपी को भी योगी सरकार एमओयू का हिस्‍सा बनाने जा रही है. पैकेजिंग के लिए स्‍थानीय स्‍तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर कारीगरों और उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. एमओयू को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.


उद्यमियों की आय बढ़ाने पर जोर
योगी सरकार एक जिला एक उत्‍पाद योजना के जरिये जहां स्‍थानीय स्‍तर पर लोगों के लिए रोजगार सृजन कर रही है. वहीं स्‍थानीय उत्‍पादों को दुनिया के बाजारों में पहुंचा कर यूपी को आर्थिक आत्‍मनिर्भरता के कदम को भी मजबूती देने का प्रयास कर रही है. अमेरिका और यूरोपीय बाजार में ओडीओपी उत्‍पादों की पहचान बना कर योगी सरकार स्‍थाई तौर पर लोगों के लिए आय का बड़ा जरिया पैदा करना चाहती है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.