ETV Bharat / state

CM योगी का एलान, आपदा कार्य में लगे सभी कर्मचारी का 50 लाख का बीमा कराएगी सरकार - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस महामारी के बीच काम कर रहे टीम-11 के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने टीम के सभी कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा करवाए जाने की बात कही.

cm yogi holds meeting with team 11
cm yogi holds meeting with team 11
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 3:51 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक की. इस बैठक में गरीबों को मुफ्त में राशन देने की सीएम ने प्रमुखता से समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गरीब को हर हाल में राशन पहुंचाया जाए. इस पर अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि सुबह 10 बजे तक पूरे प्रदेश में 40 लाख लोगों में मुफ्त राशन बांटा जा चुका है. बैठक में उन्होंने कहा कि आपदा कार्य में लगे प्रत्येक कर्मचारी का 50 लाख का बीमा कराया जाएगा.

cm yogi announced insurance of 50 lakhs for all employees engaged
टीम के साथ बैठक करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने दिए आदेश
इस दौरान उन्होंने कहा कि जमात से वापस आए लोगों की युद्ध स्तर पर तलाशी की जाए. जिन लोगों ने तथ्यों को छुपाया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. जमात के जरिए जो लोग विदेश के हैं, उनके पासपोर्ट फिलहाल जब्त कर लिए जाएं. यह सुनिश्चित कराया जाए कि जमात के लोगों की गलतियों का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े. मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन लोगों ने मानवता के खिलाफ जाकर कार्य किया है, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

सरकारी कर्मचारी के वेतन आदि से कोई कटौती नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों में लोगों की मदद करने के लिए सरकारी कर्मचारियों से वेतन कटौती की जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी कर्मचारी के वेतन आदि से कोई कटौती नहीं की जाएगी. उल्टे उनकी पूरी तनख्वाह पहले हफ्ते में उनके अकाउंट में पहुंच जाएगी. सरकार अपने संसाधनों से ही लोगों की पूरी मदद करेगी.

पहले सप्ताह में ही आपदा कार्य में लगे कर्मचारियों को दी जाएगी सैलरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा कार्य में लगे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों समेत हर सरकारी कर्मचारी और संविदा कर्मियों की सैलरी हर हाल में पहले सप्ताह में पहुंच जाए. किसी भी कर्मचारी के वेतन से जुड़ी समस्या सामने नहीं आनी चाहिए. यदि ऐसी समस्या आयी तो जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी. कर्मचारियों के अन्य बिलों का भी अतिशीघ्र भुगतान किया जाएगा.

आपदा कार्य में लगे सभी कर्मचारी का 50 लाख का बीमा सुनिश्चित कराया जाए
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कोई भूखा नहीं रहना चाहिए. अनाज के सरकारी गोदाम जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खुला रहना चाहिए. हर जरूरतमंद तक भोजन अवश्य पहुंचे. CM पोर्टल के अलावा हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्काल एक टोल फ्री नंबर शुरू करने के आदेश राजस्व को दिए और कहा कि कंट्रोल रूम शुरू करके पूरे प्रदेश की विधिवत मॉनिटरिंग की जाए.

प्रदेश में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग नियमित कराई जाए
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग आश्रय स्थलों में रह रहे हैं, उनकी काउंसलिंग के लिए विशेषज्ञ, डॉक्टरों, सोशल स्टडी के विद्वानों की मदद से हर कैंप में काउंसिल के निर्देश दिए गए. लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में विधिवत सफाई और सैनिटाइजेशन के आदेश दिए और कहा कि नियमित तौर पर फ़ॉगिंग कराई जाए. पशुओं के चारों को लेकर कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए. पर्याप्त चारा मौजूद है और इसका पूरा उपयोग होना चाहिए. फसल की कटाई के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मंडियों को तैयार रखा जाए और खरीदारी के लिए जल्द से जल्द सारी तैयारियां सुनिश्चित करा ली जाएं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक की. इस बैठक में गरीबों को मुफ्त में राशन देने की सीएम ने प्रमुखता से समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गरीब को हर हाल में राशन पहुंचाया जाए. इस पर अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि सुबह 10 बजे तक पूरे प्रदेश में 40 लाख लोगों में मुफ्त राशन बांटा जा चुका है. बैठक में उन्होंने कहा कि आपदा कार्य में लगे प्रत्येक कर्मचारी का 50 लाख का बीमा कराया जाएगा.

cm yogi announced insurance of 50 lakhs for all employees engaged
टीम के साथ बैठक करते सीएम योगी.

सीएम योगी ने दिए आदेश
इस दौरान उन्होंने कहा कि जमात से वापस आए लोगों की युद्ध स्तर पर तलाशी की जाए. जिन लोगों ने तथ्यों को छुपाया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. जमात के जरिए जो लोग विदेश के हैं, उनके पासपोर्ट फिलहाल जब्त कर लिए जाएं. यह सुनिश्चित कराया जाए कि जमात के लोगों की गलतियों का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े. मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन लोगों ने मानवता के खिलाफ जाकर कार्य किया है, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

सरकारी कर्मचारी के वेतन आदि से कोई कटौती नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों में लोगों की मदद करने के लिए सरकारी कर्मचारियों से वेतन कटौती की जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी कर्मचारी के वेतन आदि से कोई कटौती नहीं की जाएगी. उल्टे उनकी पूरी तनख्वाह पहले हफ्ते में उनके अकाउंट में पहुंच जाएगी. सरकार अपने संसाधनों से ही लोगों की पूरी मदद करेगी.

पहले सप्ताह में ही आपदा कार्य में लगे कर्मचारियों को दी जाएगी सैलरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा कार्य में लगे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों समेत हर सरकारी कर्मचारी और संविदा कर्मियों की सैलरी हर हाल में पहले सप्ताह में पहुंच जाए. किसी भी कर्मचारी के वेतन से जुड़ी समस्या सामने नहीं आनी चाहिए. यदि ऐसी समस्या आयी तो जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी. कर्मचारियों के अन्य बिलों का भी अतिशीघ्र भुगतान किया जाएगा.

आपदा कार्य में लगे सभी कर्मचारी का 50 लाख का बीमा सुनिश्चित कराया जाए
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कोई भूखा नहीं रहना चाहिए. अनाज के सरकारी गोदाम जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खुला रहना चाहिए. हर जरूरतमंद तक भोजन अवश्य पहुंचे. CM पोर्टल के अलावा हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्काल एक टोल फ्री नंबर शुरू करने के आदेश राजस्व को दिए और कहा कि कंट्रोल रूम शुरू करके पूरे प्रदेश की विधिवत मॉनिटरिंग की जाए.

प्रदेश में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग नियमित कराई जाए
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग आश्रय स्थलों में रह रहे हैं, उनकी काउंसलिंग के लिए विशेषज्ञ, डॉक्टरों, सोशल स्टडी के विद्वानों की मदद से हर कैंप में काउंसिल के निर्देश दिए गए. लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में विधिवत सफाई और सैनिटाइजेशन के आदेश दिए और कहा कि नियमित तौर पर फ़ॉगिंग कराई जाए. पशुओं के चारों को लेकर कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए. पर्याप्त चारा मौजूद है और इसका पूरा उपयोग होना चाहिए. फसल की कटाई के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मंडियों को तैयार रखा जाए और खरीदारी के लिए जल्द से जल्द सारी तैयारियां सुनिश्चित करा ली जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.