ETV Bharat / state

योगी सरकार ने जारी किए भर्तियों के आंकड़े, अब तक इतने लोगों को मिली नौकरी - योगी सरकार में नौकरी

उत्तर प्रदेश में नौकरियों को लेकर चौतरफा घिरी योगी सरकार ने भर्तियों के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2 लाख 94 हजार लोगों को नौकरी मिली है.

yogi government gave 294000 jobs in uttar pradesh
सीएम योगी.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरियों को लेकर चौतरफा विवादों में घिरी योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी विभागों में की गई भर्तियों के आंकड़े जारी किए. पिछले कई दिनों से योगी सरकार संविदा पर नौकरी और फिर 5 साल बाद स्थाई नौकरी को लेकर विपक्ष के हमलों से घिरी हुई है. विपक्षी दलों की तरफ से बेरोजगार दिवस मनाया गया तो सोशल मीडिया से लेकर समाज के अलग-अलग वर्गों के बीच काफी नाराजगी देखने को मिली. इन्हीं सब वजहों से चिंतित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज तक हुई और विभागों में रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा तो देर शाम सरकार ने पिछले साढ़े 3 साल के कार्यकाल के दौरान सरकारी विभागों में की गई नियुक्ति के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए.

प्रक्रिया में हैं 85,629 भर्तियां
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक बेरोजगारों को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से अब तक लाखों लोगों को नौकरी व अन्य माध्यम से रोजगार दिया गया है और आगे भी यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. सरकार की तरफ से भर्तियों के जो आंकड़े जारी किए गए, उसके अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश में 2,94,080 भर्तियां हुई हैं तो वहीं 85,629 भर्तियां प्रक्रिया में हैं.

रोजगार को लेकर विपक्ष है हमलवार
पिछले कई दिनों से युवाओं की तरफ से नौकरी के मुद्दे पर सरकार पर हमले हो रहे हैं. विपक्ष ने भी इस पूरे मुद्दे को हवा दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना कर सरकार को घेरने का काम किया, जिसके बाद सरकार युवाओं की नाराजगी से बचने और 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नौकरियों को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही सभी बड़े अधिकारियों से उनके विभागों में रिक्त पड़े खाली पदों का ब्यौरा मांगा तो देर शाम होते-होते भर्ती के आंकड़े जारी कर दिए गए.

इन विभागों में इतने लोगों को मिली नौकरी
जारी आंकड़ों के अनुसार, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग समूह ख, ग एवं घ में 8,556 तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 28,622 नौकरी दी गई है. प्राविधिक शिक्षा विभाग और व्यवसायिक शिक्षा विभाग में 365 नौकरी दी गई. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 16,708, बेसिक शिक्षा विभाग में 54,706, पुलिस विभाग में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अंतर्गत 1,37,253, सहकारिता विभाग में 726, लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के माध्यम से 26,103, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1,112, माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 14,000 नियुक्तियां, वित्त विभाग में 614, उच्च शिक्षा विभाग के विश्वविद्यालय व अन्य संबद्ध महाविद्यालयों में 4,615 और नगर विकास विभाग के विभिन्न पदों पर 700 नियुक्तियां की गई हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरियों को लेकर चौतरफा विवादों में घिरी योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी विभागों में की गई भर्तियों के आंकड़े जारी किए. पिछले कई दिनों से योगी सरकार संविदा पर नौकरी और फिर 5 साल बाद स्थाई नौकरी को लेकर विपक्ष के हमलों से घिरी हुई है. विपक्षी दलों की तरफ से बेरोजगार दिवस मनाया गया तो सोशल मीडिया से लेकर समाज के अलग-अलग वर्गों के बीच काफी नाराजगी देखने को मिली. इन्हीं सब वजहों से चिंतित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज तक हुई और विभागों में रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा तो देर शाम सरकार ने पिछले साढ़े 3 साल के कार्यकाल के दौरान सरकारी विभागों में की गई नियुक्ति के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए.

प्रक्रिया में हैं 85,629 भर्तियां
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक बेरोजगारों को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से अब तक लाखों लोगों को नौकरी व अन्य माध्यम से रोजगार दिया गया है और आगे भी यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. सरकार की तरफ से भर्तियों के जो आंकड़े जारी किए गए, उसके अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश में 2,94,080 भर्तियां हुई हैं तो वहीं 85,629 भर्तियां प्रक्रिया में हैं.

रोजगार को लेकर विपक्ष है हमलवार
पिछले कई दिनों से युवाओं की तरफ से नौकरी के मुद्दे पर सरकार पर हमले हो रहे हैं. विपक्ष ने भी इस पूरे मुद्दे को हवा दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना कर सरकार को घेरने का काम किया, जिसके बाद सरकार युवाओं की नाराजगी से बचने और 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नौकरियों को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही सभी बड़े अधिकारियों से उनके विभागों में रिक्त पड़े खाली पदों का ब्यौरा मांगा तो देर शाम होते-होते भर्ती के आंकड़े जारी कर दिए गए.

इन विभागों में इतने लोगों को मिली नौकरी
जारी आंकड़ों के अनुसार, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग समूह ख, ग एवं घ में 8,556 तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 28,622 नौकरी दी गई है. प्राविधिक शिक्षा विभाग और व्यवसायिक शिक्षा विभाग में 365 नौकरी दी गई. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 16,708, बेसिक शिक्षा विभाग में 54,706, पुलिस विभाग में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अंतर्गत 1,37,253, सहकारिता विभाग में 726, लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के माध्यम से 26,103, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1,112, माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 14,000 नियुक्तियां, वित्त विभाग में 614, उच्च शिक्षा विभाग के विश्वविद्यालय व अन्य संबद्ध महाविद्यालयों में 4,615 और नगर विकास विभाग के विभिन्न पदों पर 700 नियुक्तियां की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.