लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को पेश किए गए बजट में मेधावी लड़कियों के लिए स्कूटी देने के वादे को पूरा नहीं किया है. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की थी. लेकिन बजट में इस वादे को शामिल नहीं किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद प्रेस वार्ता में कहा कि 130 वादों में 97 के लिए बजट प्रावधान इस बजट में किया है. उन्होंने खुद ही माना है कि 33 वादे इस वित्त वर्ष में पूरे नहीं किये जा सकेंगे. जिसमें बालिकाओं के लिए स्कूटी का वादा भी नहीं पूरा किया जा रहा है. इस पूरे बजट में युवा कल्याण और महिला कल्याण के सेगमेंट में कहीं भी स्कूटी की घोषणा नजर नहीं आ रही है. जबकि मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा बहुत खर्च वाली नहीं है. इसके बावजूद इस योजना को बजट में शामिल न किये जाने को लेकर विशेषज्ञ चर्चा करते रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सितंबर में अनुपूरक बजट आएगा. जिसमें अन्य वादे पूरे किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने 6.10 लाख करोड़ का भारी भरकम बजट पेश किया
हालांकि भाजपा सरकार के बजट में युवाओं के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन की घोषणा जरूर की गई है. जिससे मेधावी छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. अगले पांच साल में पांच करोड़ स्मार्ट फोन और टैबलेट देने की घोषणा सरकार ने की है. सरकार की ओर से बताया कि अब तक 12 लाख स्मार्ट फोन और टेबलेट सरकार की ओर से वितरित किये जा चुके हैं. ऐसे में अब मेधावी छात्रओं के लिए स्कूटी का इंतजार अभी और लम्बा हो जाएगा.