लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रदेश सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी की तैनाती की है. उत्तर प्रदेश में लगातार तीन कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति होने के बाद प्रदेश की विपक्षी पार्टियों ने सरकार को निशाने पर ले लिया है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री बीते डेढ़ साल में एक स्थाई डीजीपी की नियुक्ति नहीं कर पा रहा है. वह प्रदेश के अपराध को कैसे रोक सकता है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था और प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. कानून व्यवस्था के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की अपराध रोकने को लेकर गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संयोजक व प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में स्थाई डीजीपी की नियुक्ति न होने से पुलिस मशीनरी में असमंजस की स्थिति और काम की अस्पष्टता बनी हुई है. सरकार कुछ व्यक्ति विशेष व्यक्तियों पर कार्यवाहियों को धर्म देखकर कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अपराध दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. प्रवक्ता अंशू अवस्थी के अनुसार लगभग डेढ़ साल होने जा रहा है. भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के लिए स्थाई पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति नहीं कर पाई है. मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अलहदा है. इसी से गंभीरता का पता लगाया जा सकता है कि जब बीजेपी स्थाई डीजीपी नियुक्त नहीं कर पा रही है तो अपराध कैसे रोक पाएगी.
अंशुू अवस्थी का कहना है कि मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध को रोकने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. बातों से अपराध नहीं रुकता है. इसके लिए ईमानदारी से काम करना पड़ता है. सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी बात मुख्यमंत्री बने लगभग लगभग डेढ़ साल हो गया है, डीजीपी नियुक्त कर पाना यह दर्शाता है कि मौजूदा सरकार उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता की सुरक्षा के लिए कितना गंभीर है. उस पर कितना काम कर रहे हैं. इसलिए उत्तर प्रदेश अपराध बढ़ रहे. सरकार की ओर से प्रतीकात्मक तौर पर एक विशेष धर्म कि लोगों पर कार्रवाई करके लोगों को संतुष्ट किया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में रोज डकैती, दुराचार जैसे अपराध हो रहा है. इसका सीधा कारण यही है कि सरकार अपराध रोकने को लेकर गंभीर नहीं है.
यह भी पढ़ें : तहसीलदार पर महिला से रेप और गर्भपात कराने का लगा आरोप, FIR दर्ज