ETV Bharat / state

सांसदों पर निर्णय के बाद विधायकों के वेतन में कटौती कर सकती है योगी सरकार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट के बीच सांसदों के वेतन भत्ते में कटौती का स्वागत किया है. वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि, सीएम योगी यूपी के विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों के वेतन भत्ते में कटौती को लेकर जल्द् ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 10:53 PM IST

लखनऊ: मोदी सरकार द्वारा सांसदों के वेतन में एक साल तक 30% की कटौती करने के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश में भी विधायकों के वेतन में कटौती के संकेत मिलने लगे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधायकों के वेतन में कटौती करने का निर्णय ले सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर भारतवासी सहभागी बने. यह आज का युगधर्म है.

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30% की कटौती करने का निर्णय सर्वथा उचित है. स्वागत योग्य व प्रेरणादायक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस तरह से स्वागत किए जाने के बाद यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि उत्तर प्रदेश सरकार भी इस प्रकार का निर्णय ले सकती है.
etv bharat
प्रमखु सचिव गृह अवनीश अवस्थी
हालांकि सोमवार को कोरोना को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो यह बड़ा फैसला है. इसलिए इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर ही कोई निर्णय लिया जा सकता है. इसलिए इसमें हम बोलने की स्थिति में नहीं है.आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही प्रदेश के विधायकों से उनकी निधि से एक-करोड़ रुपये और एक महीने का वेतन देने की अपील की है. विधायक निधि से एक मद में 25 लाख से ऊपर खर्च करने का प्रावधान नहीं था जिसे योगी सरकार ने संशोधित कर दिया है.

मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री निर्णय लेने में तनिक भी देरी नहीं कर रहे हैं. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी विधायकों के वेतन में कटौती करने का निर्णय योगी सरकार ले सकती है.

लखनऊ: मोदी सरकार द्वारा सांसदों के वेतन में एक साल तक 30% की कटौती करने के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश में भी विधायकों के वेतन में कटौती के संकेत मिलने लगे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधायकों के वेतन में कटौती करने का निर्णय ले सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर भारतवासी सहभागी बने. यह आज का युगधर्म है.

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30% की कटौती करने का निर्णय सर्वथा उचित है. स्वागत योग्य व प्रेरणादायक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस तरह से स्वागत किए जाने के बाद यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि उत्तर प्रदेश सरकार भी इस प्रकार का निर्णय ले सकती है.
etv bharat
प्रमखु सचिव गृह अवनीश अवस्थी
हालांकि सोमवार को कोरोना को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो यह बड़ा फैसला है. इसलिए इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर ही कोई निर्णय लिया जा सकता है. इसलिए इसमें हम बोलने की स्थिति में नहीं है.आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही प्रदेश के विधायकों से उनकी निधि से एक-करोड़ रुपये और एक महीने का वेतन देने की अपील की है. विधायक निधि से एक मद में 25 लाख से ऊपर खर्च करने का प्रावधान नहीं था जिसे योगी सरकार ने संशोधित कर दिया है.

मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री निर्णय लेने में तनिक भी देरी नहीं कर रहे हैं. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी विधायकों के वेतन में कटौती करने का निर्णय योगी सरकार ले सकती है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.