ETV Bharat / state

लखनऊ: विधायकों के वेतन कटौती की तैयारी, बीजेपी महासचिव ने किया एलान - यूपी में योगी सरकार काट सकती है विधायको के वेतन

योगी सरकार यूपी के विधायकों के वेतन में 30% की कटौती कर सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को इसका ऐलान कर सकते हैं.

विधायकों के वेतन कटौती की तैयारी
विधायकों के वेतन कटौती की तैयारी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 1:54 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधायकों के वेतन में 30% की कटौती कर सकती है. साथ ही दो साल की पूरी निधि कोविड केयर फंड में हस्तांतरित किए जाने का निर्णय ले सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को इसका ऐलान कर सकते हैं.

बीजेपी महासचिव ने सरकार को पत्र लिखकर किया आग्रह
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक भी इस मुद्दे पर एकमत हैं. सभी यह चाहते हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार जो भी जरूरी कदम उठाए, उसमें उनका सहयोग रहेगा.

बीजेपी महासचिव ने किया एलान
बीजेपी महासचिव ने किया एलान.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह अपना 30% वेतन की कटौती और दो साल की विधायक निधि देना चाहते हैं.

सीएम योगी ने सभी विधायकों से की अपील
योगी सरकार ने पहले ही कोविड-19 केयर फंड की स्थापना की है. इस फंड में सरकार का एक हजार करोड़ रुपये एकत्रित किए जाने का लक्ष्य है. सीएम योगी ने कोविड केयर फंड के लिए 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी विधायकों से उनकी निधि से एक-एक करोड़ रुपये और एक माह के वेतन की अपील की है. इस पर बीजेपी विधायकों ने अपनी निधि से एक-एक करोड़ रुपये और एक माह का वेतन देने की घोषणा की है.

सीएम योगी जल्द ही कर सकते हैं घोषणा
मोदी सरकार ने सांसदों के वेतन में एक साल तक 30% की कटौती करने के निर्णय के बाद यूपी में विधायकों के वेतन कटौती के संकेत मिलने लगे हैं. योगी सरकार विधायकों के वेतन में कटौती करने का निर्णय ले सकती है. प्रदेश सरकार के सूत्रों का कहना है कि शासन स्तर पर इस पर मंथन चल रहा है और जल्द ही मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं.

सीएम योगी के नेतृत्व में उनकी सरकार कोरोना से लड़ाई लड़ रही है. पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर मैंने स्वेच्छा से 30% की वेतन में कटौती और अपनी दो साल की निधि कोरोना से लड़ने में इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है. सरकार मेरी निधि और वेतन का इस्तेमाल कर सकती है.
-विजय बहादुर पाठक, बीजेपी महासचिव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधायकों के वेतन में 30% की कटौती कर सकती है. साथ ही दो साल की पूरी निधि कोविड केयर फंड में हस्तांतरित किए जाने का निर्णय ले सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को इसका ऐलान कर सकते हैं.

बीजेपी महासचिव ने सरकार को पत्र लिखकर किया आग्रह
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक भी इस मुद्दे पर एकमत हैं. सभी यह चाहते हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार जो भी जरूरी कदम उठाए, उसमें उनका सहयोग रहेगा.

बीजेपी महासचिव ने किया एलान
बीजेपी महासचिव ने किया एलान.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह अपना 30% वेतन की कटौती और दो साल की विधायक निधि देना चाहते हैं.

सीएम योगी ने सभी विधायकों से की अपील
योगी सरकार ने पहले ही कोविड-19 केयर फंड की स्थापना की है. इस फंड में सरकार का एक हजार करोड़ रुपये एकत्रित किए जाने का लक्ष्य है. सीएम योगी ने कोविड केयर फंड के लिए 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी विधायकों से उनकी निधि से एक-एक करोड़ रुपये और एक माह के वेतन की अपील की है. इस पर बीजेपी विधायकों ने अपनी निधि से एक-एक करोड़ रुपये और एक माह का वेतन देने की घोषणा की है.

सीएम योगी जल्द ही कर सकते हैं घोषणा
मोदी सरकार ने सांसदों के वेतन में एक साल तक 30% की कटौती करने के निर्णय के बाद यूपी में विधायकों के वेतन कटौती के संकेत मिलने लगे हैं. योगी सरकार विधायकों के वेतन में कटौती करने का निर्णय ले सकती है. प्रदेश सरकार के सूत्रों का कहना है कि शासन स्तर पर इस पर मंथन चल रहा है और जल्द ही मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं.

सीएम योगी के नेतृत्व में उनकी सरकार कोरोना से लड़ाई लड़ रही है. पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर मैंने स्वेच्छा से 30% की वेतन में कटौती और अपनी दो साल की निधि कोरोना से लड़ने में इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है. सरकार मेरी निधि और वेतन का इस्तेमाल कर सकती है.
-विजय बहादुर पाठक, बीजेपी महासचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.