लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि बजट सत्र से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. भाजपा के सूत्रों की मानें तो संगठन और सरकार के स्तर पर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक बातचीत हो चुकी है. जल्द ही विस्तार किया जाएगा.
75 की उम्र पार कर चुके मंत्री होंगे सरकार से बाहर
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, तो कुछ की छुट्टी भी हो सकती है. गुजरात कैडर के आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा का मंत्रिमंडल में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. इनके अलावा कुछ क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन साधने के लिए नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. 75 की उम्र पार कर चुके मंत्रियों को सरकार से हटाकर पार्टी कार्य में लगाया जा सकता है. इससे कुछ मंत्रियों की धड़कनें तेज हो गई हैं. उन्हें सरकार से बाहर होने का डर है.
पढ़ें: पंचायत चुनाव: उम्मीदवार चयन के लिए आप ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी
संगठन और सरकार के बीच हुई बात
कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था. योगी मंत्रिमंडल में इन दो महत्वपूर्ण मंत्रियों की जगह अभी भी खाली चल रही है. इन दो जगहों को भरने के साथ ही सरकार में कई अन्य चेहरों को जगह मिल सकती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश संगठन सरकार और केंद्रीय नेतृत्व के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की जा चुकी है. जिनको मंत्री बनाया जाना है, उन चेहरों पर भी विचार-विमर्श किया जा चुका है. पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे कुछ नेता इस आस में बैठे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी भी लाटरी लग सकती है.