लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, यूपी बीजेपी संगठन और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों के नामों पर जहां चर्चा होगी. वहीं मंत्रिमंडल से हटाए जाने वाले नाम पर भी विचार होगा और अंतिम मुहर लगाए जाने का काम होगा.
योगी मंत्रीमंडल से हटाए जा सकते हैं वरिष्ठ मंत्री!
लखनऊ के देवा रोड स्थित एक व्यवसायिक संस्थान में इस बैठक का आयोजन किया गया है. संघ पदाधिकारियों के साथ हो रही बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, दोनों क्षेत्र प्रचारक, प्रांत प्रचारक, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश, महामंत्री संगठन सुनील बंसल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं. साथ ही साथ कुछ और महत्वपूर्ण और वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हैं. आएएसएस सूत्रों के अनुसार योगी मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ मंत्री भी हटाए जा सकते हैं. इसको लेकर बैठक में फैसला किया जाएगा. यही नहीं कई नाम चौकाने वाले भी हो सकते हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लगेगी मुहर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार योगी मंत्रिमंडल से पहले इस बैठक के करने के पीछे संघ की भी मंशा समझी जाएगी और किन मंत्रियों का कामकाज पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान सही नहीं रहा, उनको हटाए जाने पर चर्चा होगी. बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों पर चर्चा होगी और योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन मंत्रियों का कामकाज बेहतर नहीं था, उन्हें हटाए जाने पर भी संघ की तरफ से अंतिम मुहर लगाई जाएगी. कई कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री के हटाए जाने का भी फैसला होगा. कुछ नाम ऐसे भी होंगे जो सबको चौंका सकते हैं, जो सरकार के महत्वपूर्ण चेहरे भी बने हुए हैं.
यूपी बीजेपी नेतृत्व और सीएम योगी में नहीं बन पाई थी सहमति
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल में शामिल उन कई चेहरों का नाम बताया था, जिन्हें हटाया जाना है. इसके बाद राजभवन में होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार अचानक से टाल दिया गया था. बीजेपी नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति नहीं बन पाने की वजह से भी मंत्रिमंडल विस्तार टाला गया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ हो रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी.
सूत्रों के अनुसार योगी मंत्रिमंडल में करीब डेढ़ से दो दर्जन नए चेहरों को शामिल करने की बात हो रही है. वहीं करीब आधा दर्जन मंत्रियों को हटाया भी जाएगा. मंत्रीमंडल विस्तार से पहले कई महत्वपूर्ण मंत्रों का भी इस्तीफा कराए जाने की जानकारी सरकार और बीजेपी संगठन की तरफ से मिल रही है. बताया जा रहा है कि जिन मंत्रियों का कामकाज ठीक नहीं था और भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आए थे, उनसे भी मुख्यमंत्री नाराज थे. ऐसे में कई बड़े चेहरे भी मंत्रिमंडल से बाहर किए जा सकते हैं.
ये नेता हो सकते हैं योगी मंत्रीमंडल में शामिल
बीजेपी और संघ सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरों को शामिल किया जाना है, उनमें प्रमुख रूप से जिन नामों पर लगभग अंतिम मुहर लगाई जा चुकी है, उनमें बीजेपी संगठन से अशोक कटारिया, विद्यासागर सोनकर और नीलिमा कटियार हैं. इसके अलावा नए चेहरों में सतीश द्विवेदी, दल बहादुर कोरी, चौधरी उदयभान, बृजेश प्रजापति, मनीषा अनुरागी और बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल से एमएलसी आशीष पटेल का नाम चर्चा में है. इसके अलावा अभी कई नामों को अंतिम रूप आरएसएस, संगठन और सरकार की महत्वपूर्ण बैठक में दिया जाएगा.