लखनऊ: सरकार ने पुलिसिंग की सबसे छोटी इकाई ग्राम प्रहरी यानी ग्राम चौकीदारों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. सरकार ने ग्राम चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने के साथ उन्हें वर्दी, साइकिल, टॉर्च आदि सुविधाएं भी देने का फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है.
बता दें कि ग्राम चौकीदार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर उपेक्षित थे, जिसके बाद योगी सरकार ने इनका मानदेय 1500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है. इतना ही नहीं प्रत्येक ग्राम चौकीदार को टॉर्च, वर्दी और साइकिल के साथ अन्य सामान भी मुहैया कराया जाएगा. साथ ही साइकिल के रखरखाव के लिए 600 रूपए सालाना भत्ता देने का भी एलान किया गया है.
वहीं सरकार ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली सबसे छोटी इकाई ग्राम चौकीदारों को पहचान पत्र भी देने जा रही है. ग्राम चौकीदारों को मिलने वाली इन सभी सुविधाओं और बढ़े मासिक भत्ते को लेकर सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के ग्राम प्रहरी सम्मेलन को संबोधित किया था, जिसमें उनकी मांगों को मान लिया गया है.