लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक लोकभवन में बुलाई गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. कैबिनेट बैठक से पहले कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री टीम 9 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोविड-19 नियंत्रण और वैक्सीनेशन आदि की भी समीक्षा करेंगे.
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर विदेश दौरे पर गए मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे और मंत्री जिन प्रमुख देशों में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए गए थे वह लोग अपना प्रेजेंटेशन भी देंगे. कहां, क्या, कितने निवेश को लेकर करार हुआ है, उस पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंत्रियों के साथ विस्तार से बैठक करेंगे और फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चर्चा करेंगे.
कैबिनेट बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले निवेशकों को कई तरह की सहूलियत देने को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. इसके साथ ही कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, नगर विकास से संबंधित भी कई महत्वपूर्ण फैसले कैबिनेट में रखे जा सकते हैं जिन पर मोहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है. बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अगले चरण में जाने वाले मंत्रियों और अधिकारियों के साथ भी चर्चा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निवेश लाने को लेकर विस्तार से संवाद करेंगे और दिशा निर्देश देंगे. विदेश से वापस आने वाले मंत्री समूह मुख्यमंत्री को निवेश से संबंधित अपना प्रेजेंटेशन भी देंगे.
यह भी पढ़ें : कोविड को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट, डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दिए ये निर्देश