लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार आज मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है. यह मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 5.30 बजे होने की उम्मीद है. इस दौरान छह से सात नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुजरात दौरा छोड़ वापस लखनऊ आ रहीं हैं.
बता दें कि रविवार को अवकाश के दिन सभी अधिकारियों को राजभवन बुलाया गया है. उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों को अंतिम रूप दे रहे हैं. ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्रपाल गंगवार,जितिन प्रसाद,पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंदु, धर्मवीर प्रजापति, दिनेश खटीक के अलावा कुछ अन्य नाम भी मंत्री पद की शपथ लेने वालों की सूची में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : नौ माह पहले प्रमोट किए गए IPS अफसरों को मिली तैनाती, देखें पूरी लिस्ट
इसके अलावा यूपी के ब्रज क्षेत्र से आने वाले बीजेपी के एमएलसी धर्मवीर प्रजापति को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र में क्षेत्रीय समीकरण साधने के साथ-साथ ओबीसी चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले धर्मवीर प्रजापति को मंत्री बनाकर सियासी संदेश देने की भी कोशिश पार्टी करती हुई नजर आएगी.
धर्मवीर प्रजापति बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और वह कई महत्वपूर्ण दायित्वों को भी निभा चुके हैं. दलित चेहरे बलरामपुर से विधायक पलटू राम का नाम भी मंत्री बनने वालों में शामिल है. भाजपा चुनाव से पहले दलित चेहरे के रूप में इन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर दलितों के बीच एक बड़ा संदेश देने की कोशिश करेगी.
इसी तरह गाजीपुर से महिला विधायक संगीता बिंद भी मंत्री पद की शपथ आज शाम लेने वाली हैं.
मेरठ से दलित समाज से आने वाले दिनेश खटीक का भी नाम चर्चा में है. ओबीसी चेहरे के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान रखने वाले बीजेपी विधायक छत्रपाल गंगवार का नाम भी प्रमुख रूप से चर्चा में है. सूत्रों का कहना है कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के नाम को लेकर भी अभी सहमति नहीं बन पाई है और उनके नाम को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है.
पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा उन्हें मंत्री नहीं बना रही है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12:00 बजे किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए डिफेंस एक्सपो स्थल आने वाले थे. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार और संभावित नामों पर अंतिम मुहर लगाने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में भी उन्हें शामिल होना था. इसके चलते वह किसान सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सके. वहीं, मंत्रिमंडल के संभावित नामों को लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मंथन करता नजर आया.
इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रदेश में रिक्त चार सीटों विधान परिषद सदस्यों के नाम भी जल्द तय कर दिए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार जिन्हें एमएलसी बनाया जाएगा उनमें जितिन प्रसाद, संजय निषाद, गोपाल अंजान भुर्जी, वीरेंद्र गुर्जर के नाम शामिल हैं.