लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व लखनऊ से सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपराह्न 3:30 कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड पर 1449.68 करोड़ लागत के विभिन्न 353 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण की हरदोई रोड योजना में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण होना है. इस प्रेरणा स्थल का शिलान्यास भी शनिवार को किया जा सकता है. इसके अलावा नगर निगम और अन्य विभागों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी होगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा शनिवार से शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट से सीधे ऐशबाग रामलीला ग्राउंड के लिए रवाना होंगे और वहां लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत 5-ए कालिदास मार्ग आवास जाएंगे. अपराह्न 3:30 कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड पर 1449.68 करोड़ लागत के विभिन्न 353 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. सायं 5:30 बजे निजी हॉस्पिटल विराज खंड गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. रविवार 19 मार्च को अपराह्न 3:30 इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर के लिए रवाना होंगे और वहां "माटी के मसीहा" पुस्तक के विमोचन के लिए कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के उपरांत शाम 04:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और शाम 05:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल : हरदोई रोड पर बसंतकुंज योजना के पास गोमती नदी किनारे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल विकसित होगा. यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी. राज्य सरकार ने इसके लिए चालू वित्त वर्ष के बजट में 50 करोड़ रुपये दिए हैं. 65 एकड़ में बनने वाले राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में संग्रहालय भी बनाया जाएगा, हालांकि इस परियोजना पर करीब 107 करोड़ रुपये खर्च का आंकलन एलडीए ने किया है.
पांच साल पहले बनी थी योजना : करीब पांच साल पहले ही यह परियोजना कागजों में बनी थी. डीपीआर फाइनल होने से लेकर बजट की व्यवस्था न होने से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल कागजों से बाहर नहीं निकल सकी. अब यूपी बजट में इस प्रोजेक्ट को 50 करोड़ की धनराशि मिलने से काम शुरू होने की उम्मीद नजर आ रही है. कुल 107 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में करीब 26 करोड़ रुपये सिर्फ प्रतिमाओं पर ही खर्च होंगे. 81 करोड़ में जमीन को समतल कराने, संग्रहालय का निर्माण और पार्क को विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे.