लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में 51 मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने का फैसला किया गया.
प्रदेश के 24 राजकीय और 27 निजी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना हॉस्पिटल स्थापित होगा. 51 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना से निपटने के लिए 4,500 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था है. एक सप्ताह में 11,000 आइसोलेशन बेड स्थापित किए जाने का सीएम ने निर्देश दिया.
प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन बेड्स और वेंटिलेटर स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में न्यूनतम 20 आइसोलेशन बेड और दो वेंटिलेटर समेत अधिकतम 200 आइसोलेशन बेड्स और 20 वेंटीलेटर बनेंगे.
एसजीपीजीआई लखनऊ में प्रदेश का आधुनिक राजधानी कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया जा रहा है, जिसमें 80 से 100 वेंटिलेटर के साथ 210 आइसोलेशन बेड्स की व्यवस्था हाई रिस्क रोगियों के लिए प्रस्तावित हैं.
सीएम ने मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य को अस्पतालों हेतु डेडीकेटेड भवन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. मेडिकल स्टाफ और क्वारंटाइन बेड उपलब्ध कराने के साथ ही मानव संसाधन और उपकरण की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने का आदेश सीएम ने जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: आधे से भी कम कर्मचारी पहुंचे सचिवालय