लखनऊ: कोरोना को लेकर सरकार चिंतित दिखाई पड़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आपात बैठक बुलाई है. कोरोना वायरस को लेकर महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में स्कूलों में छुट्टी करने से लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों से यह जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर उनकी क्या तैयारियां है.
कोरोना वायरस को लेकर लोकभवन में बैठक
यूपी में कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बैठक लोकभवन पर बुलाई है. इस बैठक में प्रमुख सचिव होंगे. बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा कि प्रदेश के स्कूल कॉलेज, सिनेमा हाल बंद किए जाएंगे या फिर नहीं.
नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव से नोएडा के सभी स्कूल बंद करने के मांग की है. मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रहा है. इस वजह से भी सरकार काफी चिंतित दिखाई दे रही है. इस बैठक में अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा बचाव के सारे पहलुओं पर भी सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विस्तार से चर्चा करेंगे और अधिकारियों को निर्देश देंगे.