नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर राजनीतिक पार्टी अपने बड़े-बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में शनिवार को BJP के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के नरेला में जनता के बीच पहुंचकर एक बड़ी रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने UP सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाली आठ फरवरी को कमल का बटन दबाएं और BJP को दिल्ली की सत्ता पर काबिज करवाने में अपनी भागीदारी निभाएं. इस सभा मे योगी ने सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
केजरीवाल पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि आपका वोट सिर्फ BJP को जीत ही नहीं दिलाएगा, बल्कि आप BJP के राष्ट्रवाद के संकल्प में भी जुड़ जाएंगे. साथ ही देश को आगे बढ़ाने के एक भारत श्रेष्ठ भारत के अभियान से जुड़ जाएंगे. उन्होंने UP का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने UP में भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन हमने ऐसे दंगाइयों की वीडियो बनाकर उनसे ही उस नुकसान की भरपाई करनी शुरू कर दी है. कोई पैसे देने में आनाकानी करता है तो उसकी प्रॉपर्टी भी जब्त की जा रही है. हम ऐसे लोगों से ही सरकारी नुकसान की भरपाई करेंगे, केजरीवाल की तरह उन्हें बिरयानी नहीं खिलाएंगे.
370 और अयोध्या मंदिर जैसे मुद्दों को गिना मांगे वोट
केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर, धारा 370 जैसे कई उदाहरण दिए और कहा कि जल्द ही up के अयोध्या के भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. राम मंदिर और धारा 370 पर जब बात होती थी तो लोग कहते थे खून की नदियां बहेंगी, लेकिन हमने ठान लिया था कि कुछ नहीं होगा और आपने देखा कि कुछ हुआ भी नहीं.
'नरेला से शुरू होगा जीत का सिलसिला'
नरेला से BJP की टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे नील दमन खत्री ने कहा कि नरेला की जनता आने वाली 8 तारीख को जनता कमल के बटन को दबाएगी और 11 तारीख को दिल्ली के BJP की जीत का सिलसिला इस नरेला की 1 नंबर विधानसभा से ही शुरू होगा.