लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने अपील की है, कि जो लोग केरल में रह रहे हैं या देश के किसी अन्य राज्य में रह रहे हैं, वे लोग लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
यूपी में कोरोना वायरस लगातार अपना पैर पसारता जा रहा है. रविवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं शनिवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव पेसेंट सामने आए थे. अब मरीजों का आंकड़ा 72 तक पहुंच गया है. सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इन सभी मरीजों के जांच सैंपल आने के बाद सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी भाजपा संगठन के पदाधिकारियों संग करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस