लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने जनता को विपक्ष की विभाजनकारी नीतियों से सावधान रहने की अपील की है. कांग्रेस, सपा और बसपा का बिना नाम लिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्षी दलों की सोच घटिया और इरादे खतरनाक हैं. विभाजन इनके डीएनए में है. इसी सोच के तहत इन्होंने पहले देश को बांटा और अब जाति, संप्रदाय, मजहब और क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने की फिराक में हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा बसपा के कार्यकाल पर उठाए सवालसीएम योगी ने कहा कि इनके लिए अपना खानदान का हित ही सर्वोपरि है, बाकी सब गौण. 15 साल तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने वाली बसपा और सपा के पास उपलब्धि के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार और अराजकता है. समय-समय पर इन दलों ने अपने हित में लोकतंत्र और संविधान का गला घोटा है. इनका विकास सिर्फ नारों और भाषणों तक सीमित रहा है.मुख्यमंत्री, शनिवार को यहां अपने आवास पर देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के मद्देनजर वहां के मंडल, सेक्टर और बूथ के प्रमुख पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विकास की असली शुरुआत तो छह साल पहले केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा की सरकार बनने के साथ हुई. प्रधानमंत्री के ही मार्गदर्शन में वही काम उत्तर प्रदेश में हो रहा है. चौतरफा विकास के नाते भाजपा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. जनता में एक सकारात्मक भाव पैदा हुआ है. ऐसे में कोई चांस न देखकर इन दलों की नाखुशी अब हताशा में बदल चुकी है. लिहाजा वे सरकार को बदनाम करने का हर हथकंडा अपना रहे हैं. पर इनके मंसूबे कभी पूरे होने वाले नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1974 से 1917 के बीच इंसेफेलाइिटस से पूर्वांचल के 50 हजार मासूमों की मौत हुई. मरने वालों में से अधिकांश गरीबों के बच्चे थे. कभी किसी ने आवाज नहीं उठाई. सिर्फ तीन वर्षों में हम इंसेफेलाइटिस को जड़ से समाप्त करने की ओर हैं.
बताएं, क्यों बिकती गईं चीनी मिलें ?मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि देवरहवा बाबा की यह पावन धरती कभी 'चीनी का कटोरा' रही है. यहां की सारी अर्थव्यवस्था गन्ने पर ही आधारित थी. उनसे पूछिए जिनके कार्यकाल में एक-एक कर मिलें बिकती गईं. उनको किन लोगों ने औने-पौने दाम पर बेच दिया. यहां की चीनी मिलों को मामला कोर्ट में है. फैसला होते ही पिपराइच और मुंडेरा की तरह देवरिया में भी आधुनिक चीनी मिलें बनेंगी. देवरिया में मेडिकल कॉलेज अगले साल से शुरू हो जाएगा. जलनिकासी की समस्या का भी स्थायी समाधान होगा. योगी ने निवर्तमान विधायक जन्मेजय सिंह के असामियक निधन पर दुख जताया. साथ ही विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने का भरोसा भी दिया.प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में भाजपा के बेमिसाल नेतृत्व और संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है. भाजपा आज जिस बुलंदी पर है, उसके आधार आप ही हैं. यकीनन आप इस सिलसिले काे आगे भी जारी रखेंगे.बैठक के शुरू में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने सबका स्वागत किया. जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने आभार जताया. बैठक में सरकार के मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी, श्रीराम चौहान और प्रांतीय मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी समेत बूथ, सेक्टर और मंडल के प्रमुख पदािधकारी मौजूद रहे.