लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग (Department of Ayurvedic Medicine) के तहत राजधानी के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर योगा वैलनेस सेंटर (yoga wellness center) की स्थापना की गई है. जिसमें आयुर्वेदिक दवाइयों व योग के कॉन्बिनेशन से मरीजों का इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि आयुर्वेदिक दवाओं व योग के कॉन्बिनेशन से तमाम गंभीर व जटिल बीमारियों में राहत मिलती है.
राजधानी लखनऊ में मौजूद है तीन योगा वैलनेस सेंटर
आयुर्वेदिक विभाग (Department of Ayurvedic Medicine) के तहत राजधानी लखनऊ के तीन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योगा वैलनेस सेंटर बनाए गए हैं. गुडंबा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, गोसाईगंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, महोना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विभाग की ओर से योगा सेंटर (yoga wellness center) बनाए गए हैं. जहां पर एक योग प्रशिक्षक व एक सहयोगी योग प्रशिक्षक तैनात किए गए हैं. साथ ही अस्पताल में आयुर्वेदिक डॉक्टर मौजूद रहते हैं. जो आयुर्वेदिक दवाओं के साथ लोगों को योग का अभ्यास करा कर उनकी बीमारियों को दूर करते हैं.
योग वैलनेस कांसेप्ट के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर सामान्य ओपीडी के साथ योग ओपीडी का भी आयोजन किया जाता है. यहां पर लोग पहुंचते हैं तो पहले उनकी काउंसलिंग की जाती है और फिर उन्हें बीमारी के संदर्भ में योग बताकर योग की ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही अभ्यास करने को कहा जाता है. कई बीमारियों में मरीज को दवाइयों की आवश्यकता नहीं होती सिर्फ योगाभ्यास की मदद से ही अनेक बीमारियों का इलाज योग वैलनेस सेंटर में किया जाता है.
कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों पर भी प्रभावी योग
गुडंबा आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात योग प्रशिक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि योग की मदद से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है. साथ ही कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के लिए भी योग काफी प्रभावी रहता है. योग की मदद से सेल्स को मजबूत करने का काम किया जा सकता है. जिससे कैंसर को बढ़ने से रोकने व उसके इलाज में मदद मिलती है. यदि नियमित व्यायाम किया जाए तो कैंसर के इलाज में योग प्रभावी साबित होता है.
कैंप लगाकर लोगों को योग के प्रति किया जाता है जागरूक
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी गीता यादव ने बताया कि आयुर्वेदिक भाइयों के कॉन्बिनेशन से मरीजों को काफी लाभ हो रहा है. योग का प्रचार-प्रसार करने के लिए और दिनचर्या में शामिल करने के लिए हमारी ओर से प्रतिदिन पार्क व विद्यालयों में योग शिविरों का आयोजन किया जाता है. जहां पर लोगों को योग के फायदों के बारे में जागरूक किया जाता है.
बीमारियों में प्रभावी योगासन
योग प्रशिक्षक बृजेंद्र ने बताया कि शुगर, थायराइड, पेट की समस्या, आंखों की समस्या, इम्यूनिटी के विकास, कॉन्स्टिपेशन सहित जटिल बीमारियों में मत्स्यासन, हलासन, चक्रासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, बद्धपद्मासन, शलभासन, पश्चिमोत्तानासन, गोमुखासन, पद्मासन, शीर्षासन भद्रासन, मयूरासन, धनुरासन, उष्ट्रासन, अर्धमत्स्येंद्रासन, अर्ध शीर्षासन, अलोम-विलोम, कपालभाति जैसे योगा काफी प्रभावी हैं.