ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के दौरान हाई बीपी का समाधान योग और ध्यान

कोविड 19 का खौफ लोगों में तमाम बीमारियां उत्पन्न कर रहा है. इनमें ज्यादातार लोग हाई बीपी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे लोगों को रोजाना योग और ध्यान करना चाहिए.

फिजिशियन डॉ. एस देव
फिजिशियन डॉ. एस देव
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:29 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कारण लोग मानसिक तौर पर काफी बीमार हुए हैं. कोविड को लेकर लोगों में इस कदर डर बैठ गया है कि इससे बहुत से लोग हाई बीपी के भी शिकार हो रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि बढ़ती उम्र के कारण लोगों को बीपी की दिक्कत होती है, लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस के चलते हर कोई परेशान है. इस परेशानी के कारण लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो रहे हैं. गर्भवती महिलाएं भी इससे अछूती नहीं रह गई हैं. कई गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमण की चपेट में आईं हैं. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए समय से खानपान करें. साथ ही ध्यान और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

हाई बीपी का समाधान योग और ध्यान
अधिक न ले टेंशन

झलकारी बाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. अंजना खरे बताती हैं कि गर्भवती महिलाएं इन दिनों हाई बीपी की शिकार हो रही हैं. कहीं न कहीं कोरोना वायरस का खौफ उन्हें भी है, जिसके चलते उनका बीपी बढ़ जाता है. रोजाना 2 से 3 केस ऐसे आ जाते हैं, जिसमें रिस्क रहता है. क्योंकि गर्भावस्था के दौरान अगर हाई बीपी की शिकायत हैं, तो बच्चे को मानसिक तौर पर प्रभाव पड़ता है.

50 प्रतिशत हाई बीपी के शिकार

सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एस देव ने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल हाई बीपी के 15 लाख लोगों की मौत हो जाती है. हर चौथा शख्स हाइपरटेंशन का शिकार माना जाता है. इतना ही नहीं, हाई बीपी की वजह से लोग तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आते हैं. कोरोना से करीब 50 फीसदी हाई बीपी के मरीज शिकार होते हैं. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए ध्यान और योग सबसे बेहतर और असरमंद इलाज है. इसके लिए न तो आपको अस्पताल जाना पड़ेगा और न ही किसी दवा का सेवन करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोग की हत्या से सनसनी

हाई बीपी के लक्षण-

  • मानसिक तनाव
  • सांस लेने में परेशानी
  • बात-बात पर गुस्सा आना
  • चिड़चिड़ापन
  • नींद न आना
  • सिर में दर्द
  • नसों में झनझनाहट

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कारण लोग मानसिक तौर पर काफी बीमार हुए हैं. कोविड को लेकर लोगों में इस कदर डर बैठ गया है कि इससे बहुत से लोग हाई बीपी के भी शिकार हो रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि बढ़ती उम्र के कारण लोगों को बीपी की दिक्कत होती है, लेकिन इन दिनों कोरोना वायरस के चलते हर कोई परेशान है. इस परेशानी के कारण लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो रहे हैं. गर्भवती महिलाएं भी इससे अछूती नहीं रह गई हैं. कई गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमण की चपेट में आईं हैं. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए समय से खानपान करें. साथ ही ध्यान और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

हाई बीपी का समाधान योग और ध्यान
अधिक न ले टेंशन

झलकारी बाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. अंजना खरे बताती हैं कि गर्भवती महिलाएं इन दिनों हाई बीपी की शिकार हो रही हैं. कहीं न कहीं कोरोना वायरस का खौफ उन्हें भी है, जिसके चलते उनका बीपी बढ़ जाता है. रोजाना 2 से 3 केस ऐसे आ जाते हैं, जिसमें रिस्क रहता है. क्योंकि गर्भावस्था के दौरान अगर हाई बीपी की शिकायत हैं, तो बच्चे को मानसिक तौर पर प्रभाव पड़ता है.

50 प्रतिशत हाई बीपी के शिकार

सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉ. एस देव ने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल हाई बीपी के 15 लाख लोगों की मौत हो जाती है. हर चौथा शख्स हाइपरटेंशन का शिकार माना जाता है. इतना ही नहीं, हाई बीपी की वजह से लोग तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आते हैं. कोरोना से करीब 50 फीसदी हाई बीपी के मरीज शिकार होते हैं. हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए ध्यान और योग सबसे बेहतर और असरमंद इलाज है. इसके लिए न तो आपको अस्पताल जाना पड़ेगा और न ही किसी दवा का सेवन करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोग की हत्या से सनसनी

हाई बीपी के लक्षण-

  • मानसिक तनाव
  • सांस लेने में परेशानी
  • बात-बात पर गुस्सा आना
  • चिड़चिड़ापन
  • नींद न आना
  • सिर में दर्द
  • नसों में झनझनाहट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.