लखनऊ: कमीशनखोरी के चलते अखिलेश यादव की सरकार में सरयू नहर परियोजना बन नहीं सकी थी. वह खुद भी मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खुद क्यों नहीं वे सारे प्रोजेक्ट बनवा लिए. वे केवल आरोप लगा सकते हैं. ये बातें भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने शनिवार को कहीं. गौरतलब है अखिलेश यादव ने सरयू नहर परियोजना के अपनी सरकार का होने का दावा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज बलरामपुर में इस योजना का लोकार्पण कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने शनिवार को अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें अखिलेश ने कहा है कि सरयू नहर परियोजना उनके कार्यकाल की थी. जिस पर भारतीय जनता पार्टी अब क्रेडिट ले रही है. उनके इस बयान के बाद सुब्रत पाठक ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, यह प्रोजेक्ट 1978 से चल रहा था. लगातार सरकारों की अनदेखी का शिकार हो रहा था.
जबकि केंद्र सरकार इसको 2014 के बाद साकार करना चाहती थी. मगर अखिलेश यादव ने राज्यांश नहीं दिया. शायद कमीशन खोरी की वजह से यह हुआ होगा. जिसके चलते यह प्रोजेक्ट उनकी सरकार में बन नहीं सका. अब भारतीय जनता पार्टी जब इस प्रोजेक्ट को लोकार्पण कर चुकी है तो अखिलेश यादव एक बार फिर हमेशा की तरह क्रेडिट ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी यह आदत बन चुकी है. वे लगातार इसी तरह से जो भी योजना भाजपा सरकार में बन रही हैं उस पर अपना दावा ठोक रहे हैं. वह भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने क्यों नहीं इन योजनाओं को अमलीजामा पहना लिया था. अब जबकि भाजपा यह काम कर रही है तो अखिलेश यादव के पास केवल गाल बजाने के सिवाय और कोई काम नहीं बाकी रह गया.
दरअसल, बीते गुरूवार को सपा की ओर से इत्रनगरी के बोर्डिंग ग्राउंड में बेरोजगारी, मंहगाई, ध्वस्त कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें सपाईयों ने बूट पॉलिश, चूल्हे पर खाना, बैलगाड़ी से बारात निकालकर केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरा था. शनिवार को भाजपा के कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने सपा के हल्ला बोल कार्यक्रम पर पलटवार किया है. सांसद ने ट्वीट ने कर हमला बोलते हुए कहा कि हल्ला बोलने वाले समाजवादी सच में परेशान है. उनके गौकशी, जमीनों पर कब्जे और खनन के धंधे बंद हो गए हैं. इनके अवैध धंधों से बने निर्माण पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है. परीक्षा में नकल, भर्ती में धांधली, नकली शराब जैसे इनके रोजगार अब बंद हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने बलरामपुर में चार दशक पुरानी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि सरकार जयराम की कमाई को जब्त कर इनकी बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलवा रही है. भाजपा सांसद का ट्विट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ट्वीट पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वहीं सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सांसद की हताशा और निराशा है. भाजपा सरकार अपने दिन गिन रही है. जिस तरह से समाजवादी सरकार ने काम किया है लोग याद कर रहे हैं. उनके मन निराशा है तो कुछ भी बोल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब गुंडे जेल में चले गए हैं तो क्राइम कौन कर रहा है. भाजपा के गुंडों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. कन्नौज में भाजपा के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप