ETV Bharat / state

यूपी में नहीं रहेगा 'यास' तूफान का असर: मौसम विभाग - यास तूफान

पश्चिम बंगाल की खाड़ी में आने वाला तूफान 'यास' का असर उत्तर प्रदेश में नहीं होगा. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 'यास' यूपी तक आते-आते कमजोर पड़ जाएगा. इसका ज्यादा असर ओडिशा व पश्चिम बंगाल में ही देखने को मिलेगा.

यास का असर नहीं रहेगा.
यास का असर नहीं रहेगा.
author img

By

Published : May 24, 2021, 12:44 PM IST

लखनऊ: भारत के कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद तौकते तूफान का असर अब समाप्त हुआ है, लेकिन एक दूसरा तूफान 'यास' पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निकल कर आ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भीषण चक्रवर्ती तूफान में तब्दील हो सकता है. इस तूफान को लेकर ओडिशा व पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस तूफान का असर नहीं पड़ेगा. हालांकि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में कुछ आंशिक असर हो सकता है.

‘तौकते’ तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ था. पिछले बुधवार व गुरुवार को लगातार 2 दिन बारिश होने से किसानों की फसलों के नुकसान के साथ-साथ कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. 'यास' तूफान का असर उत्तर प्रदेश में कितना देखने को मिलेगा, इस पर मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि यास तूफान का असर उत्तर प्रदेश में न के बराबर होगा. 'यास' तूफान उत्तर प्रदेश तक पहुंचने में एकदम कमजोर पड़ जाएगा, जिससे यहां उसका असर देखने को नहीं मिलेगा.

पढ़ें- जलती चिताओं पर गिरा टीन शेड, 3 शवों का हो रहा था अंतिम संस्कार

समय से रहेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून समय से चल रहा है. 31 मई तक मानसून केरल पहुंचने की संभावना है. इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून समय से रहेगा और सामान्य बारिश होने के आसार हैं. राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली, जिसके कारण राजधानीवासी गर्मी व उमस से परेशान रहे. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को भी राजधानी में मौसम साफ रहेगा व तेज धूप निकलेगी.

रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

लखनऊ: भारत के कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद तौकते तूफान का असर अब समाप्त हुआ है, लेकिन एक दूसरा तूफान 'यास' पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निकल कर आ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भीषण चक्रवर्ती तूफान में तब्दील हो सकता है. इस तूफान को लेकर ओडिशा व पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस तूफान का असर नहीं पड़ेगा. हालांकि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में कुछ आंशिक असर हो सकता है.

‘तौकते’ तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ था. पिछले बुधवार व गुरुवार को लगातार 2 दिन बारिश होने से किसानों की फसलों के नुकसान के साथ-साथ कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. 'यास' तूफान का असर उत्तर प्रदेश में कितना देखने को मिलेगा, इस पर मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि यास तूफान का असर उत्तर प्रदेश में न के बराबर होगा. 'यास' तूफान उत्तर प्रदेश तक पहुंचने में एकदम कमजोर पड़ जाएगा, जिससे यहां उसका असर देखने को नहीं मिलेगा.

पढ़ें- जलती चिताओं पर गिरा टीन शेड, 3 शवों का हो रहा था अंतिम संस्कार

समय से रहेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून समय से चल रहा है. 31 मई तक मानसून केरल पहुंचने की संभावना है. इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून समय से रहेगा और सामान्य बारिश होने के आसार हैं. राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकली, जिसके कारण राजधानीवासी गर्मी व उमस से परेशान रहे. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को भी राजधानी में मौसम साफ रहेगा व तेज धूप निकलेगी.

रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.