ETV Bharat / state

विश्व दिव्यांग दिवस पर मिलने वाले पुरस्कार की धनराशि पांच गुना बढ़ी - Department of Empowerment of Persons with Disabilities

विश्व दिव्यांग दिवस (World Disabled Day) पर मिलने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कारों की धनराशि इस बार 5000 से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दी गयी है. इस साल 3 दिसंबर को 12 श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे.

विश्व दिव्यांग दिवस
विश्व दिव्यांग दिवस
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:46 PM IST

लखनऊः विश्व दिव्यांग दिवस (World Disabled Day) पर इस बार 12 श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार (State Level Award) दिए जाएंगे. जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक अनूप कुमार ने बताया 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. इस बार पुरस्कार की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दी गयी है.

इन्हें मिलेगा पुरस्कार
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक अनूप कुमार ने बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता व सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक, बालिका, दिव्यांग खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. राज्य स्तरीय पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in अथवा हेल्पलाइन नं. 1800 180 1995 से प्राप्त की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-वैक्सीनेशन का डर, सुनिये...अजीबो-गरीब तर्क

जिला स्तर पर 15 जुलाई तक होगा आवेदन
अनूप कुमार ने बताया कि कि इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ जनपद स्तर पर 15 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जाएंगे. इसके बाद जिलाधिकारी की संस्तुति से अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या-1010, हजरतगंज, लखनऊ में उपलब्ध जमा किए जा सकते हैं.

लखनऊः विश्व दिव्यांग दिवस (World Disabled Day) पर इस बार 12 श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार (State Level Award) दिए जाएंगे. जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक अनूप कुमार ने बताया 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. इस बार पुरस्कार की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दी गयी है.

इन्हें मिलेगा पुरस्कार
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशक अनूप कुमार ने बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता व सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक, बालिका, दिव्यांग खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. राज्य स्तरीय पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in अथवा हेल्पलाइन नं. 1800 180 1995 से प्राप्त की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-वैक्सीनेशन का डर, सुनिये...अजीबो-गरीब तर्क

जिला स्तर पर 15 जुलाई तक होगा आवेदन
अनूप कुमार ने बताया कि कि इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ जनपद स्तर पर 15 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जाएंगे. इसके बाद जिलाधिकारी की संस्तुति से अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या-1010, हजरतगंज, लखनऊ में उपलब्ध जमा किए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.