लखनऊ : विश्व कप के अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 25 अक्टूबर यानी कि परसों टीम इंडिया लखनऊ पहुंचेगी. अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच होगा मैच. इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होगा मुकाबला. भारतीय क्रिकेट टीम लगभग पांच दिन लखनऊ में रहेगी. भारतीय टीम लखनऊ के होटल ताज में रहेगी. इस दौरान इस इलाके की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज (सोमवार) रात आठ बजे से https://x.com/BCCI/status/1716440055630426386?t=0NZ6UeWCyo0EMvkv1Sc2ww&s=08 पर टिकट उपलब्ध हो जाएंगे. इस लिंक पर जाकर ऑनलाइन टिकट खरीदा जा सकता है.
-
Excited to witness the captivating clash between India & England in #CWC23?
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Tickets 🎟️ for #TeamIndia's league game against England in Lucknow to go LIVE today!
⏰ 8 PM IST
Get your tickets here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/uy4nPx4JAo
">Excited to witness the captivating clash between India & England in #CWC23?
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023
Tickets 🎟️ for #TeamIndia's league game against England in Lucknow to go LIVE today!
⏰ 8 PM IST
Get your tickets here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/uy4nPx4JAoExcited to witness the captivating clash between India & England in #CWC23?
— BCCI (@BCCI) October 23, 2023
Tickets 🎟️ for #TeamIndia's league game against England in Lucknow to go LIVE today!
⏰ 8 PM IST
Get your tickets here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/uy4nPx4JAo
भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 को : आईसीसी विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई Ekana स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है और उसका जोश आसमान पर है. दूसरी और इंग्लैंड की टीम अब तक अपने केवल एक मैच को जीत पाई है. ऐसे में लखनऊ में भारत के खिलाफ जीत की उनको दरकार है. भारतीय टीम ने 22 अक्टूबर को अपना मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इसके बाद उसको अपना अगला मैच सीधे लखनऊ में खेलना है. ऐसे में लखनऊ के लिए य़ह खुशनसीबी वाली बात है कि भारतीय टीम यहां लंबे समय तक रहेगी. टीम इंडिया 25 अक्टूबर को लखनऊ आएगी और 30 अक्टूबर की सुबह यहां से अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ेगी. टीम संभवत 25 अक्टूबर की शाम या 26 अक्टूबर की दोपहर में अपना पहला अभ्यास सत्र अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में संचालित करेगी.
खिलाड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम : इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम लगातार लखनऊ में रहेगी. ऐसे में इकाना स्टेडियम से लेकर होटल ताज तक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. खिलाड़ियों की दर्शकों के बीच में क्रश को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों को लेकर बहुत गंभीरता बढ़ती जा रही है. इंग्लैंड की टीम लखनऊ 27 या 28 अक्टूबर को पहुंच सकती है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले अपना अंतिम एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला लखनऊ में पिछले वर्ष अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जिसमें भारतीय टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. उसे मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं थे. शिखर धवन के हाथ में टीम की कमान थी.
क्रिकेट एसोसिएशन ने नहीं दिया जवाब : भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मैच 29 अक्टूबर को खेला जाना है वैसे तो लखनऊ में कुल पांच मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिनमें से तीन खेले जा चुके हैं और दो आगे खेले जाएंगे. मगर सबसे ज्यादा रोमांच इसी मुकाबले को लेकर है. जिसके टिकट कब मिलेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. जिसकी वजह से लोग बहुत परेशान हैं क्रिकेट प्रेमी चाह रहे हैं कि कम से कम ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो जाए. जिससे वह अपना टिकट सुनिश्चित कर लें. आईसीसी के नियमों के मुताबिक कुल 15% टिकटों को ऑफलाइन बेचना आवश्यक है. इकाना स्टेडियम से जुड़े सूत्रों कहना है कि संभवत 25 अक्टूबर से इकाना स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस पर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी और इसी दिन से ऑनलाइन टिकट भी बेचे जाएंगे जिनकी संख्या लगभग 15 हजार हो सकती है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एसीईओ अंकित चटर्जी से इस बारे में जब ईटीवी भारत में जानकारी करनी चाहिए तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया.
World Cup 2023 : पीसीबी ने पाकिस्तान टीम में अंदरूनी कलह की अटकलों को खारिज किया