लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मंत्रियों और अधिकारियों के लिए आयोजित कार्यशाला को बेहद अहम बताया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला वन ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए बेहद जरूरी है.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बताया
- कार्यशाला के आयोजन के परिणाम स्वरूप सरकार के कामकाज में तेजी देखने को मिलेगी.
- पहले जो व्यवस्था थी उसमें राजनीतिक तंत्र में बैठे लोग केवल राज्य और समाज के हित में उठाए जाने वाले कदम की पहचान करते थे.
- वहीं दूसरा वर्ग इसके लिए नीति बनाता था और तीसरा वर्ग इसे क्रियान्वित करता था.
- अब इस कार्यशाला के जरिए पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब समाज के लिए नीति निर्माण और निर्णय करने वाली सरकार अपने अधिकारियों के साथ प्रबंधन का कौशल सीख रही है.
- अब सरकार के मंत्री और अधिकारी सब मिलकर नीति-नियम और उसके क्रियान्वयन के बारे में फैसला करेंगे.