लखनऊ: राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र परिचालक की लापरवाही में गलत फीडर का शर्ट डाउन लेने से संविदाकर्मी का हाथ झुलस गया. संविदाकर्मी आलम नगर स्थित देशी शराब ठेके के पीछे 11 केवी की लाइन पर डीओ खोलने के लिये गया था.
संविदाकर्मी झुलसने से बाल-बाल बचा-
- राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र का संविदाकर्मी सरफराज सियामऊ निवासी है.
- सरफराज शनिवार दोपहर को टावर की 11 केवी की लाइन पर डीओ खोलने के लिए गया था.
- सरफराज ने उपकेंद्र परिचालक हरीश मौर्या से शटडाउन लेने के लिए कहा था.
- हरीश की लापरवाही के चलते मोहान रोड फीडर की जगह जोनल फीडर का शटडाउन दे दिया.
- सरफराज 11 केवी की लाइन पर जैसे ही डिस्चार्ज करने के लिये लीड को फेंका तेज धमाके के चलते बुरी तरीके से झुलस गया.
10 दिन पहले संविदाकर्मी मोहम्मद खालिद ने भी ओल्ड हैदर गंज फीडर का शटडाउन मांगा था जिस पर उपकेंद्र परिचालक हरीश मौर्या ने लापरवाही करते हुए न्यू केंपल रोड का शटडाउन दे दिया था. जिसकी वजह से संविदाकर्मी मोहम्मद खालिद बाल-बाल बच गया था. इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
-देवेंद्र पांडे, महामंत्री, यूपी पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी