ETV Bharat / state

श्रम विभाग में पंजीकरण कराकर योजनाओं का लें सकते हैं श्रमिकः मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य - श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों की दो पुत्रियों की शादी के लिए कन्या विवाह सहायता योजना संचालित कर रही है. इस योजना के तहत श्रम विभाग श्रमिक की बेटी की शादी का पूरा खर्चा उठा रहा है. इसमें श्रमिक की पुत्रियों के स्वजातीय विभाग करने पर ₹55000 दिए जाते हैं व अंतर जाति विवाह करने पर ₹61000 मिलता है.

पंजीकरण कराकर योजनाओं का लें सकते हैं श्रमिक
पंजीकरण कराकर योजनाओं का लें सकते हैं श्रमिक
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:56 AM IST

लखनऊः प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में श्रमिकों के जीवन स्तर को सुधारने व उनके आश्रितों का भविष्य संवारने का सार्थक प्रयास कर रही है. श्रमिकों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए श्रम विभाग कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहा है. प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमिक पंजीकरण कराकर इन योजनाओं का लाभ ले सकता है. श्रमिक पंजीयन 31 मार्च 2021 तक निशुल्क किया जा रहा है.

योजना के तहत उठाया जा रहा है शादी का खर्च

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों की दो पुत्रियों की शादी के लिए कन्या विवाह सहायता योजना संचालित कर रही है. इस योजना के तहत श्रम विभाग श्रमिक की बेटी की शादी का पूरा खर्चा उठा रहा है. इसमें श्रमिक की पुत्रियों के स्वजातीय विभाग करने पर ₹55000 दिए जाते हैं व अंतर जाति विवाह करने पर ₹61000 मिलता है. इसी प्रकार सामूहिक विवाह स्थल पर विवाह करने पर ₹65000 की धनराशि दी जाती है. साथ ही ₹10000 वर-वधू को पोशाक खरीदने के लिए दिए जाते हैं.

विभाग द्वारा दिया जाता है ₹7000 प्रति जोड़ा

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि शादी के आयोजन के दौरान होने वाले व्यय के भुगतान के लिए ₹7000 प्रति जोड़ा विभाग द्वारा दिया जाता है. श्रम मंत्री ने बताया कि कन्या विवाह सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के लिए पात्रता श्रमिक पंजीयन की तिथि से 100 दिन पूर्ण होने के पश्चात इसका लाभ श्रमिकों मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश सरकार ने अब तक कुल 30631 लाभार्थी श्रमिक पुत्रियों की शादी कराई है, जिसमें कुल 1,65,54,57,460 रुपये का व्यय हुआ है.

लखनऊः प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में श्रमिकों के जीवन स्तर को सुधारने व उनके आश्रितों का भविष्य संवारने का सार्थक प्रयास कर रही है. श्रमिकों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए श्रम विभाग कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रहा है. प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमिक पंजीकरण कराकर इन योजनाओं का लाभ ले सकता है. श्रमिक पंजीयन 31 मार्च 2021 तक निशुल्क किया जा रहा है.

योजना के तहत उठाया जा रहा है शादी का खर्च

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों की दो पुत्रियों की शादी के लिए कन्या विवाह सहायता योजना संचालित कर रही है. इस योजना के तहत श्रम विभाग श्रमिक की बेटी की शादी का पूरा खर्चा उठा रहा है. इसमें श्रमिक की पुत्रियों के स्वजातीय विभाग करने पर ₹55000 दिए जाते हैं व अंतर जाति विवाह करने पर ₹61000 मिलता है. इसी प्रकार सामूहिक विवाह स्थल पर विवाह करने पर ₹65000 की धनराशि दी जाती है. साथ ही ₹10000 वर-वधू को पोशाक खरीदने के लिए दिए जाते हैं.

विभाग द्वारा दिया जाता है ₹7000 प्रति जोड़ा

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि शादी के आयोजन के दौरान होने वाले व्यय के भुगतान के लिए ₹7000 प्रति जोड़ा विभाग द्वारा दिया जाता है. श्रम मंत्री ने बताया कि कन्या विवाह सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के लिए पात्रता श्रमिक पंजीयन की तिथि से 100 दिन पूर्ण होने के पश्चात इसका लाभ श्रमिकों मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश सरकार ने अब तक कुल 30631 लाभार्थी श्रमिक पुत्रियों की शादी कराई है, जिसमें कुल 1,65,54,57,460 रुपये का व्यय हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.