लखनऊ: राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को शनिवार से लाने का कार्य शुरू कर दिया है. पहले चरण में 82 बस लगाकर हरियाणा में रह रहे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को लाया जा रहा है. पहले दिन 2224 श्रमिकों को लाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाएगा. रविवार तक श्रमिकों के लाने की संख्या 10,000 तक पहुंच जाएगी.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार एक महत्वपूर्ण घोषणा की थी, जो हमारे प्रदेश के बाहर 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं. ऐसे कामगारों, मजदूरों को वापस चरणबद्ध तरीके से लाने की व्यवस्था को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले चरण में हरियाणा से मजदूर लाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य से शनिवार लगभग 82 बसों में प्रथम चरण में 2224 लोग लाए जा रहे हैं. लगभग सभी बसें उत्तर प्रदेश आ गई हैं. उत्तर प्रदेश के 16 जनपदों में यह बसें पहुंचेंगी. आने वाले सभी श्रमिकों को उनके जिले में ही पुनः क्वारंटीन किया जाएगा और मेडिकल चेकअप कराने के साथ ही इनके भोजन-पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन्हें कोई किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाए. इस प्रकार से कल तक 11000 श्रमिकों को उत्तर प्रदेश ले आया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही दूसरे राज्यों में रह रहे अपने श्रमिकों को लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि क्वॉरंटाइन सेंटर को इतना व्यवस्थित बना लिया जाए कि अगर पांच से 10 लाख लोगों को भी एक साथ क्वारंटीन करने की जरूरत पड़े तो आसानी से उन्हें क्वारंटीन में रखा जा सके. मुख्यमंत्री ने क्वारंटीन केंद्रों पर भोजन, सफाई समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं.