लखनऊ: सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया के पान मसाला फैक्ट्री में लिफ्ट से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और पुलिस को शव ले जाने से मना कर दिया. परिजनों का कहना था जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता है हम यहां से शव को नहीं उठाएंगे. अभी परिजनों की तरफ से कोई भी डिमांड सामने नहीं आई है.
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में पान मसाला की फैक्ट्री में लिफ्ट से गिरकर एक मजदूर गोकुल गुप्ता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर एक महीना पहले ही काम करने आया था. गोकुल गुप्ता के परिवार में पत्नी विनीता और दो बच्चे हैं. मौके पर फैक्ट्री प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. मजदूर के साथी ने बताया कि जो सुपरवाइजर आकाश गोकुल गुप्ता को लिफ्ट से ऊपर ले गया था. घटना के बाद से सुपरवाइजर मौके से फरार है. लिफ्ट से मजदूर की नीचे गिरकर मौत संदिग्ध परिस्थितियों में प्रतीत हो रही है. घटना के बाद से आकाश मौके से फरार हो गया.
मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाया है. मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री की लिफ्ट कई बार खराब हो चुकी है. इसके बावजूद भी कंपनी के प्रबंधकों ने लिफ्ट सही नहीं कराई. इससे लिफ्ट से गिरकर मजदूर की मौत हो गई है. इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन मौके से नदारद है. अभी तक कोई भी मजदूर के परिवार को दिलासा देने वाला मौके पर मौजूद नहीं है. इसको लेकर मजदूरों और परिवार के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मौके को देखते हुए फैक्ट्री में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.