लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के तमाम जिलों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को 'ईस्टर्न भूमिका 2020' सम्मान से सम्मानित किया गया. यह महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ की डीसीपी क्राईम अगेंस्ट विमेन आईपीएस शालिनी सिंह मौजूद रहीं. वहीं एयरफोर्स की स्क्वाडर्न लीडर आशा वी थॉमस विशिष्ट अतिथि के तौर पर आयोजन का हिस्सा बनीं.
'द आइकॉनिक वुमन इन योर लाइफ' नामक आयोजन की थीम 'ट्रीब्यूट टू रियल लाइफ सुपर हीरोज' रखी गई थी. इसके तहत पर्यावरण, शिक्षा, महिलाओं का स्वास्थ्य, पानी, सैनिटरी नैपकिन समेत कई अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही 10 महिलाओं को 'ईस्टर्न भूमिका 2020' का अवार्ड दिया गया. विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं स्क्वाडर्न लीडर आशा ने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं को प्रोत्साहित करते हैं. हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय तौर पर एक दिन बनाया गया और इसे सकारात्मक रूप में मनाने की यह पहल वाकई काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कई अन्य महिलाओं को भी समाज के लिए बेहतरीन काम करने के लिए उत्साहित करते हैं.
आयोजन में जल स्वच्छता संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही अर्चना पांडे कहती हैं कि यह सम्मान पाकर खुश हूं. छोटे-छोटे कदमों से ही हम आगे बढ़ पाते हैं और यही छोटे कदम हमें इस सम्मान तक लेकर आते हैं. अभी हम जरदोजी और चिकन का काम कर रहे लोगों को साफ पानी मुहैया करवाने का काम कर रहे हैं. आगे भी इसी तरह ऐसी महिलाओं के लिए काम करेंगे ताकि उनकी पानी की परेशानी कम हो सके और अपनी बचत की ओर वह आगे बढ़ सकें.
इस आयोजन में जल स्वच्छता और संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहीं अर्चना, पियर एजुकेटर प्रीति, महिलाओं की शिक्षा के लिए काम कर रहीं रोली सिंह, स्वास्थ्य, स्वच्छता और समाज के अन्य क्षेत्र में काम कर रहीं मीरा, पेपर ज्वेलरी पर काम कर रहीं वर्षा श्रीवास्तव, दिव्यांग बच्चों के लिए काम कर रहीं अमिता, गांव के विकास के लिए अंजलि, सामाजिक कार्यकर्ता चांद बीबी और नशा मुक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का हिस्सा बनीं रीता सिंह पटेल को 'ईस्टर्न भूमिका 2020' सम्मान से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हुईं कानपुर की कलावती देवी