लखनऊः महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पिंक बसों का संचालन कर रहा है. अभी तक इन बसों की स्टीयरिंग पुरुषों के हाथ रहती थी, लेकिन अब महिलाएं पिंक बस की स्टीयरिंग थामे हुए नजर आएंगी. पहले चरण में 1 मार्च से 17 महिलाओं को पिंक बसों के संचालन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा कानपुर जिले की महिलाएं शामिल हैं.
300 से ज्यादा महिलाओं के आवेदन
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि पिंक बसों के लिए महिला चालकों की भर्ती की जानी है. 108 महिला चालकों की भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन मांगे गए थे. अभी तक 300 से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए हैं. एक मार्च पहले चरण में 17 महिलाओं को कानपुर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग दी जाएगी. कौशल विकास मिशन के सहयोग से महिला चालकों को तैयार किया जा रहा है. मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च एटीट्यूट के प्रिंसिपल एसपी सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए जो महिलाएं सहमत हुई हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या कानपुर की महिलाओं की है.
यह भी पढ़ेंः-दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे जेपी नड्डा, चुनावों को लेकर करेंगे मंथन
ये हैं महिला आवेदकों के नाम
ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने बताया कि कानपुर से आवेदन करने वाली महिलाओं में अनिका, प्रज्ञा, नैंसी, दिव्या, शशि, रजनी, आंचल, सौम्या, सुमेधा, श्वेता, अमिता, अंतिमा आज्ञा, रेखा, यश शामिल हैं. इसके अलावा आगरा से पूनम, जय भारती, संगीता चौहान, भावना और सोनिया, इटावा क्षेत्र से वैशाली चौहान, नाज़ फातिमा, अलीगढ़ से मंजू, शीतल और कुसुम शामिल हैं. इन महिला आवेदकों ने एक मार्च से ट्रेनिंग के लिए अपनी सहमति भेज दी है.