लखनऊ: राजधानी में रहने वाली एक महिला ने विभूति खंड थाने में एक व्यक्ति के ऊपर नौकरी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. विभूति खंड पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.
लखनऊ के गोमती नगर विभूति खंड थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कौशल अग्रवाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले मैं अपने पति के साथ कोर्ट गई थी. वहां कौशल से हमारी मुलाकात हुई थी. उसने कहा की मैं तुम लोगों की मदद करूंगा. पीड़िता ने आगे बताया कि कौशल अग्रवाल ने कहा मुझसे कहा कि मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा. इसी कारण से मेरी और कौशल अग्रवाल की दोस्ती हो गई.
कई महीनों हम लोगों की दोस्ती थी. एक दिन कौशल अग्रवाल नौकरी दिलवाने के लिए मुझे एक होटल में ले गया, उसने बताया कि ये मेरा होटल है. इसी में मेरा ऑफिस है. होटल पहुंचने के बाद कौशल अग्रवाल ने मुझे नशीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद उसने मेरे साथ बलात्कार किया और वीडियो बना लिया. वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने कई दिनों तक लगातार मेरा शोषण करता रहा. पीड़ित ने आगे बताया कि एक दिन उसने कहा कि यही सब तुमको मेरे दोस्त के साथ भी करना है. जब मैने मना किया तो उसने मुझे जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. फिलहाल पीड़ित अस्पताल में एडमिट है.
यह भी पढ़ें:लखनऊ: नौकरी के नाम पर किया दुष्कर्म, FIR के लिए लगाती रही थाने के चक्कर
इस मामले में एसीपी विभूतिखंड ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया लिया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया जा जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप