ETV Bharat / state

राजधानी में बिखेरी पर्वतीय संस्कृति की छटा

राजधानी लखनऊ में उत्तरायणी कौथिंग के छठवें दिन पर्वतीय समाज की महिलाओं ने अपने पारम्परिक वेशभूषा पिछोड़ा, नथ, गुलोबन्द पहनकर विभिन्न गानों पर प्रस्तुत किया. पारम्परिक नृत्य को देखकर दर्शक मुग्ध हो उठे.

उत्तरायणी कौथिंग
उत्तरायणी कौथिंग.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:08 AM IST

लखनऊ: पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिंग के छठवें दिन सांस्कृति कार्यक्रम का सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टमटा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पर्वतीय समाज की महिलाओं ने अपने पारम्परिक वेशभूषा पिछोड़ा, नथ, गुलोबन्द पहनकर विभिन्न गानों पर प्रस्तुत किया. पारम्परिक नृत्य को देखकर दर्शक मुग्ध हो उठे.

उत्तरायणी कौथिंग में नृत्य प्रस्तुत करतीं युवतियां.
उत्तरायणी कौथिंग में नृत्य प्रस्तुत करतीं युवतियां.


स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति
उत्तरायणी कौथिंग में कलाकारों ने पिंकी नौटियाल के निर्देशन में आचरी जागर और थडिया चैफुला की शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में उत्तराखंड से आये सुप्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र तुमकियाल ने एकल प्रस्तुति दी. वहीं कुंमाऊ लोक सांस्कृतिक कला दपर्ण, लोहाघाट चंम्पावत, नायक भैरव दत्त राय के दल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इसके गायक कलाकार थे प्रदीप कुमार व गायिका प्रिंयका राजन, मनीषा आर्या. वादन ढोलक पर पंकज कुमार, हुडुका पर कैलाश कुमार, हारमोनियम पर अजय कलखुडिया, घुघरू पर वीरेन्द्र सिंह मेहता ने संगत की. नृत्य कलाकार अजय, गौरव, विकास, अभिवेक, पारस, अंजली, पूजा, मनीषा, निकिता व सुहाना ने प्रस्तुति दी.

उत्तरायणी कौथिंग में नृत्य प्रस्तुत करतीं महिलाएं.
उत्तरायणी कौथिंग में नृत्य प्रस्तुत करतीं महिलाएं.
शिविर मरीजों को दिया निशुल्क परामर्शकौथिंग स्थल पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ.बी एस नेगी के देखरेख में प्रतिदिन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मंगलवार को सांस (अस्थमा), एलर्जी सम्बधित मरीजों का परिक्षण और निशुल्क परामर्श डाॅ.एस.सागर और डाॅ.बी.एस नेगी ने दिया. डाॅ.नेगी ने बताया कि कल 20 जनवरी को बाल रोेग व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.निर्मला जोशी और डाॅ. निरूपमा मिश्रा अपनी निशुल्क सेवायें प्रदान करेगीं.सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा कार्यक्रमस्थल पर कार्यालय व मंच के आस-पास सेनिटासिंग मशीने लगी हैं. जिला प्रशासन द्वारा दिये गये कोविड-19 के दिशा- निर्देषो का पालन किया जा रहा है. वहीं पूरा कार्यक्रम स्थल होम गार्डस के जवानों व सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में है.

लखनऊ: पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिंग के छठवें दिन सांस्कृति कार्यक्रम का सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टमटा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पर्वतीय समाज की महिलाओं ने अपने पारम्परिक वेशभूषा पिछोड़ा, नथ, गुलोबन्द पहनकर विभिन्न गानों पर प्रस्तुत किया. पारम्परिक नृत्य को देखकर दर्शक मुग्ध हो उठे.

उत्तरायणी कौथिंग में नृत्य प्रस्तुत करतीं युवतियां.
उत्तरायणी कौथिंग में नृत्य प्रस्तुत करतीं युवतियां.


स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति
उत्तरायणी कौथिंग में कलाकारों ने पिंकी नौटियाल के निर्देशन में आचरी जागर और थडिया चैफुला की शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में उत्तराखंड से आये सुप्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र तुमकियाल ने एकल प्रस्तुति दी. वहीं कुंमाऊ लोक सांस्कृतिक कला दपर्ण, लोहाघाट चंम्पावत, नायक भैरव दत्त राय के दल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इसके गायक कलाकार थे प्रदीप कुमार व गायिका प्रिंयका राजन, मनीषा आर्या. वादन ढोलक पर पंकज कुमार, हुडुका पर कैलाश कुमार, हारमोनियम पर अजय कलखुडिया, घुघरू पर वीरेन्द्र सिंह मेहता ने संगत की. नृत्य कलाकार अजय, गौरव, विकास, अभिवेक, पारस, अंजली, पूजा, मनीषा, निकिता व सुहाना ने प्रस्तुति दी.

उत्तरायणी कौथिंग में नृत्य प्रस्तुत करतीं महिलाएं.
उत्तरायणी कौथिंग में नृत्य प्रस्तुत करतीं महिलाएं.
शिविर मरीजों को दिया निशुल्क परामर्शकौथिंग स्थल पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ.बी एस नेगी के देखरेख में प्रतिदिन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मंगलवार को सांस (अस्थमा), एलर्जी सम्बधित मरीजों का परिक्षण और निशुल्क परामर्श डाॅ.एस.सागर और डाॅ.बी.एस नेगी ने दिया. डाॅ.नेगी ने बताया कि कल 20 जनवरी को बाल रोेग व स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.निर्मला जोशी और डाॅ. निरूपमा मिश्रा अपनी निशुल्क सेवायें प्रदान करेगीं.सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा कार्यक्रमस्थल पर कार्यालय व मंच के आस-पास सेनिटासिंग मशीने लगी हैं. जिला प्रशासन द्वारा दिये गये कोविड-19 के दिशा- निर्देषो का पालन किया जा रहा है. वहीं पूरा कार्यक्रम स्थल होम गार्डस के जवानों व सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.