लखनऊ: पर्वतीय महापरिषद की ओर से आयोजित 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिंग के छठवें दिन सांस्कृति कार्यक्रम का सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टमटा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पर्वतीय समाज की महिलाओं ने अपने पारम्परिक वेशभूषा पिछोड़ा, नथ, गुलोबन्द पहनकर विभिन्न गानों पर प्रस्तुत किया. पारम्परिक नृत्य को देखकर दर्शक मुग्ध हो उठे.
स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति
उत्तरायणी कौथिंग में कलाकारों ने पिंकी नौटियाल के निर्देशन में आचरी जागर और थडिया चैफुला की शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में उत्तराखंड से आये सुप्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र तुमकियाल ने एकल प्रस्तुति दी. वहीं कुंमाऊ लोक सांस्कृतिक कला दपर्ण, लोहाघाट चंम्पावत, नायक भैरव दत्त राय के दल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इसके गायक कलाकार थे प्रदीप कुमार व गायिका प्रिंयका राजन, मनीषा आर्या. वादन ढोलक पर पंकज कुमार, हुडुका पर कैलाश कुमार, हारमोनियम पर अजय कलखुडिया, घुघरू पर वीरेन्द्र सिंह मेहता ने संगत की. नृत्य कलाकार अजय, गौरव, विकास, अभिवेक, पारस, अंजली, पूजा, मनीषा, निकिता व सुहाना ने प्रस्तुति दी.