ETV Bharat / state

लखनऊः शासकीय कार्यालयों में स्थापित होगी महिला हेल्प डेस्क

मिशन शक्ति के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश और नोडल अधिकारी एडीजी रेणुका मिश्रा ने कलेक्ट्रेट में बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत सभी शासकीय कार्यालयों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मिशन शक्ति के लिए बैठक
मिशन शक्ति के लिए बैठक
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:59 PM IST

लखनऊः मिशन शक्ति को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इससे महिलाओं को सरकारी काम कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. हेल्प डेस्क पर तैनात महिलाकर्मी उनकी सहायता करेंगी. यह बात गुरुवार को बैठक के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने कही.

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में नोडल अधिकारी एडीजी रेणुका मिश्रा और डीएम की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान बताया गया कि सभी शासकीय कार्यालयों में महिला हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जिसमें महिलाकर्मियों की तैनाती होगी. इसके तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही इनका लाभ लेने का तरीका बताया जाएगा. इससे उन्हें अफसर और कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके अलावा महिला और बालिका सुरक्षा पर जोर देते हुए मदद के लिए विभाग और हेल्पलाइन नंबर बताए जाएंगे.

महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने पर जोर
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा. जनपद के 46 स्थानों में महिला शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति की कार्य योजना को धरातल पर उतारा जाए. अगर कोई भी लापरवाही बरतता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. शासन की हर योजना को आम जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य है. डीएम ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क एक पहल है यदि पीड़िता हेल्प डेस्क तक आती है तो उसकी समस्या का निराकरण कराया जाए. हर पात्र महिला तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

लखनऊः मिशन शक्ति को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इससे महिलाओं को सरकारी काम कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. हेल्प डेस्क पर तैनात महिलाकर्मी उनकी सहायता करेंगी. यह बात गुरुवार को बैठक के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने कही.

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में नोडल अधिकारी एडीजी रेणुका मिश्रा और डीएम की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान बताया गया कि सभी शासकीय कार्यालयों में महिला हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जिसमें महिलाकर्मियों की तैनाती होगी. इसके तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही इनका लाभ लेने का तरीका बताया जाएगा. इससे उन्हें अफसर और कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके अलावा महिला और बालिका सुरक्षा पर जोर देते हुए मदद के लिए विभाग और हेल्पलाइन नंबर बताए जाएंगे.

महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने पर जोर
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा. जनपद के 46 स्थानों में महिला शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति की कार्य योजना को धरातल पर उतारा जाए. अगर कोई भी लापरवाही बरतता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. शासन की हर योजना को आम जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य है. डीएम ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क एक पहल है यदि पीड़िता हेल्प डेस्क तक आती है तो उसकी समस्या का निराकरण कराया जाए. हर पात्र महिला तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.