लखनऊ: विकासनगर थाना क्षेत्र में ट्रक ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका लखनऊ पब्लिक स्कूल की टीचर बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में ट्रक ने स्कूटी चालक को रौंद दिया. इस हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई. टेढ़ी पुलिया से इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ जाते वक्त ये हादसा हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतका का पति भी स्कूटी पर सवार था, जो कि इस हादसे में बच गया.