ETV Bharat / state

करवाचौथ पर राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच ने किया विशेष आयोजन - stories told on karvachauth

बहराइच में करवाचौथ के मौके पर महिला रचनाकारों ने देश के विभिन्न प्रांतों में करवाचौथ पर सुनाई जाने वाली कहानियों का प्रस्तुतीकरण किया. इस आयोजन का संचालन बहराइच से रुचि मटरेजा एवं प्रयागराज से चेतना सिंह ने किया.

राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच का आयोजन.
राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच का आयोजन.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:50 PM IST

बहराइच: जिले में राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच ने करवाचौथ विशेष आयोजन किया है. महिला रचनाकारों ने देश के विभिन्न प्रांतों में करवाचौथ पर सुनाई जाने वाली कहानियों का प्रस्तुतीकरण किया. रचनाकारों ने स्वरचित गजल और मुक्तक से भी कार्यक्रम को निखारने का प्रयास किया.

राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच के तत्वावधान में कवियित्री रचना सक्सेना के संयोजन, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अधिवक्ता ऋतन्धरा मिश्रा की अध्यक्षता में करवाचौथ के पावन पर्व पर बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश-विदेश से जुड़ी अनेक महिला रचनाकारों ने भारत वर्ष के भिन्न-भिन्न प्रदेशों में करवाचौथ पूजन पर कही जाने वाली पौराणिक कथाओं, स्वरचित गीत, गजल, मुक्तक एवं रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए इस आयोजन को सफल बनाया. इस आयोजन का संचालन बहराइच से रुचि मटरेजा एवं प्रयागराज से चेतना सिंह ने किया.

इस आयोजन में प्रयागराज से मीरा सिन्हा, बिलासपुर से रश्मि लता, प्रयागराज से कविता उपाध्याय, दिल्ली से स्नेहा उपाध्याय, लखनऊ से विजय कुमारी मौर्य, प्रयागराज से संतोष मिश्रा दामिनी, चेतना सिंह चितेरी, इंदु सिन्हा, भोपाल से मीना जैन दुष्यंत, निशा अतुल्य ने करवाचौथ पर्व पर आधारित पौराणिक कथाओं और इसके पूजन विधि और महत्व को अपनी लेखनी द्वारा दर्शाया. अनेक महिला रचनाकारों ने करवाचौथ पर आधारित श्रृंगार रस से सराबोर स्वरचित रचनाओं को भी प्रस्तुत किया.

बहराइच: जिले में राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच ने करवाचौथ विशेष आयोजन किया है. महिला रचनाकारों ने देश के विभिन्न प्रांतों में करवाचौथ पर सुनाई जाने वाली कहानियों का प्रस्तुतीकरण किया. रचनाकारों ने स्वरचित गजल और मुक्तक से भी कार्यक्रम को निखारने का प्रयास किया.

राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच के तत्वावधान में कवियित्री रचना सक्सेना के संयोजन, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अधिवक्ता ऋतन्धरा मिश्रा की अध्यक्षता में करवाचौथ के पावन पर्व पर बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश-विदेश से जुड़ी अनेक महिला रचनाकारों ने भारत वर्ष के भिन्न-भिन्न प्रदेशों में करवाचौथ पूजन पर कही जाने वाली पौराणिक कथाओं, स्वरचित गीत, गजल, मुक्तक एवं रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए इस आयोजन को सफल बनाया. इस आयोजन का संचालन बहराइच से रुचि मटरेजा एवं प्रयागराज से चेतना सिंह ने किया.

इस आयोजन में प्रयागराज से मीरा सिन्हा, बिलासपुर से रश्मि लता, प्रयागराज से कविता उपाध्याय, दिल्ली से स्नेहा उपाध्याय, लखनऊ से विजय कुमारी मौर्य, प्रयागराज से संतोष मिश्रा दामिनी, चेतना सिंह चितेरी, इंदु सिन्हा, भोपाल से मीना जैन दुष्यंत, निशा अतुल्य ने करवाचौथ पर्व पर आधारित पौराणिक कथाओं और इसके पूजन विधि और महत्व को अपनी लेखनी द्वारा दर्शाया. अनेक महिला रचनाकारों ने करवाचौथ पर आधारित श्रृंगार रस से सराबोर स्वरचित रचनाओं को भी प्रस्तुत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.