लखनऊ: खाला बाजार थाना क्षेत्र में प्रधानाध्यापिका को स्वच्छ भारत अभियान का पाठ पढ़ाना महंगा पड़ गया. प्रधानाध्यापिका ने अपने घर के सामने कूड़ा डालने से मना किया तो कुछ लोगों ने बुरी तरीके से पीट दिया. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत खाला बाजार पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने पीड़ितों का रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया.
कोऑपरेटिव कॉलोनी भवानीगंज में शिखा अपने परिवार के साथ रहती हैं. सिधौली के एक विद्यालय में शिखा प्रधानाध्यापिका हैं. रोजाना घर के सामने फेंके जा रहे कूड़े को लेकर सोमवार को शिखा ने जब इसका विरोध किया तो कुछ लोग मारपीट पर उतारू हो गए और उनके पति समेत उनको पीट दिया.
इसे भी पढ़ें-यूपी में भी शिमला और मनाली जैसी ठंडी, जाने कहां
अक्सर मेरे घर के सामने लोग कूड़ा डाल जाते हैं, जिसको लेकर हमने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगवा लिया है. कुछ लोग तो मान गए लेकिन कुछ लोग आज भी कूड़ा डाल रहे हैं. आज भी एक मैडम आई थीं, जिन्होंने पूरी कूड़े की बाल्टी घर के बाहर डाल दी. हमने मना किया तो मेरे घर के पास मेरे पति समेत मुझको पीटा गया. तौसीफ नाम के लड़के ने जानलेवा हमला किया. हमने इसकी सूचना पुलिस को दी है.
-शिखा, पीड़िता