ETV Bharat / state

महिला ने खुद को किया आग के हवाले, हालत गंभीर - लखनऊ आशियाना

लखनऊ में मंगलवार रात को एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला की हालत गंभीर है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला के पति ने उसके नंदोई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

महिला ने लगाई आग
महिला ने लगाई आग
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 4:14 AM IST

लखनऊ: आशियाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़कर महिला को निकाला गया. हालत को गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. महिला के पति ने उसके नंदोई पर प्रताड़ना और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, आशियाना क्षेत्र के रजनीखंड में मंगलवार को एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली. कमरे से आग की लपटें और चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर किसी तरह महिला को बाहर निकाला गया. महिला की स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें: बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस


नंदोई पर गंभीर आरोप

महिला के पति का आरोप है कि नंदोई करीब पांच साल से पत्नी का शारीरिक शोषण कर रहा था. वह बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पत्नी को डराता और धमकाता था. इस कारण पत्नी विरोध नहीं कर सकी और न ही किसी को घर में उसने जानकारी दी. महिला के पति ने बताया कि जब वह काम पर चला जाता था, तो नंदोई घर आकर उसे परेशान करता था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

लखनऊ: आशियाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने दरवाजा तोड़कर महिला को निकाला गया. हालत को गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. महिला के पति ने उसके नंदोई पर प्रताड़ना और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, आशियाना क्षेत्र के रजनीखंड में मंगलवार को एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली. कमरे से आग की लपटें और चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर किसी तरह महिला को बाहर निकाला गया. महिला की स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें: बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस


नंदोई पर गंभीर आरोप

महिला के पति का आरोप है कि नंदोई करीब पांच साल से पत्नी का शारीरिक शोषण कर रहा था. वह बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पत्नी को डराता और धमकाता था. इस कारण पत्नी विरोध नहीं कर सकी और न ही किसी को घर में उसने जानकारी दी. महिला के पति ने बताया कि जब वह काम पर चला जाता था, तो नंदोई घर आकर उसे परेशान करता था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.