लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित विधानसभा पर प्रतापगढ़ जिले की महिला अनीता वर्मा पहुंची. महिला का आरोप है कि गुंडा पुलिस उसके बेटों को फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेज दिया है. वह पुलिस अधिकारियों के चक्कर चला रही है. कहीं कोई सुनवाई नही होने पर वह सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बेटे अंशु वर्मा व जितेश वर्मा को कुंंडा पुलिस ने फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेज दिया है. महिला का आरोप है कि पुलिस पेड़ से बांधकर उसके बेटों की जमकर पिटाई की. पुलिस ने अवैध रूप से देशी असलहा रखने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार उसका बेटा घर से पैसे लेकर कानपुर जा रहा था.
इस संबंध में हजरतगंज पुलिस ने बताया कि एक अनीता वर्मा नाम की महिला प्रतापगढ़ से विधानसभा आई हुई थी. जिसको सुरक्षा के मद्देनजर विधानसभा के पास से हटाकर थाने पहुंचाया गया था. महिला ने बताया कि वह कुंडा पुलिस के खिलाफ सीएम योगी को शिकायत देने आई है लेकिन भारत बंद होने के कारण उसने कोई शिकायत नहीं की और वापस लौट गई.