ETV Bharat / state

महिला ने नहर में लगाई छलांग, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने बचाई जान - पुलिसकर्मी ने महिला को बचाया

लखनऊ में एक महिला नदी में कूद गई, जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मीयों ने बचा लिया. महिला को बचाने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की.

woman jumped into river
woman jumped into river
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 1:25 PM IST

लखनऊः कई बार ऐसा होता पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए जाबांजी वाला सराहनीय कार्य करते हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां पुलिस की सक्रियता और बहादुरी की वजह के एक महिला की जान बच गई. नहर में छलांग लगाने वाली इस महिला को पुलिस कर्मचारी अर्जुन सिंह ने अपने साथियों के साथ जान पर खेलकर बचा लिया. हालांकि, महिला नदी में क्यों कूदी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने महिला से पूछताछ की.

दरअसल, इंदिरा नहर डायवर्जन बिंदु पर यातायात पुलिस व्यवस्था के लिए टीएसआई मुरारी लाल यादव, आरक्षी अर्जुन सिंह, नीटू यादव और रवि कुमार ड्यूटी स्थल पर मौजूद थे. तभी उन्होंने देखा कि एक महिला ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. इस पर आरक्षी अर्जुन सिंह ने बिना देर किए तत्काल इंदिरा नहर में कूदकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया.

गौरतलब है कि ऐसा कोई पहली बार नहीं जब एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर किसी की जान बचाई हो. समय-समय पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसने पुलिस कर्मचारियों के प्रति मान बढ़ाया है. कोरोना महामारी के समय भी पुलिस कर्मचारियों ने खुद की परवाह किए बगैर अपना कर्तव्य निभाया. कोविड मरीजों को दवाई पहुंचाने के साथ गरीबों को खाना उपलब्ध कराया. हालांकि, अक्सर ऐसे मामले भी सामने आते रहे हैं, जो पुलिस के सारे किए कराए पर पानी फेर देते हैं. उनकी साख पर बट्टा लगा देते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे भी तमाम वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें पुलिस जनता और निर्दोषों से बदसलूकी करती नजर आ जाती है.

ये भी पढ़ेः बहन के निकाह के दिन उठा भाई का जनाजा, सड़क हादसे में हुई मौत

लखनऊः कई बार ऐसा होता पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए जाबांजी वाला सराहनीय कार्य करते हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां पुलिस की सक्रियता और बहादुरी की वजह के एक महिला की जान बच गई. नहर में छलांग लगाने वाली इस महिला को पुलिस कर्मचारी अर्जुन सिंह ने अपने साथियों के साथ जान पर खेलकर बचा लिया. हालांकि, महिला नदी में क्यों कूदी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने महिला से पूछताछ की.

दरअसल, इंदिरा नहर डायवर्जन बिंदु पर यातायात पुलिस व्यवस्था के लिए टीएसआई मुरारी लाल यादव, आरक्षी अर्जुन सिंह, नीटू यादव और रवि कुमार ड्यूटी स्थल पर मौजूद थे. तभी उन्होंने देखा कि एक महिला ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. इस पर आरक्षी अर्जुन सिंह ने बिना देर किए तत्काल इंदिरा नहर में कूदकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया.

गौरतलब है कि ऐसा कोई पहली बार नहीं जब एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर किसी की जान बचाई हो. समय-समय पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसने पुलिस कर्मचारियों के प्रति मान बढ़ाया है. कोरोना महामारी के समय भी पुलिस कर्मचारियों ने खुद की परवाह किए बगैर अपना कर्तव्य निभाया. कोविड मरीजों को दवाई पहुंचाने के साथ गरीबों को खाना उपलब्ध कराया. हालांकि, अक्सर ऐसे मामले भी सामने आते रहे हैं, जो पुलिस के सारे किए कराए पर पानी फेर देते हैं. उनकी साख पर बट्टा लगा देते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे भी तमाम वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें पुलिस जनता और निर्दोषों से बदसलूकी करती नजर आ जाती है.

ये भी पढ़ेः बहन के निकाह के दिन उठा भाई का जनाजा, सड़क हादसे में हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.