ETV Bharat / state

महिला ने पति पर दर्ज कराया धर्मांतरण का मुकदमा, बोली- विदेशी पैसे से कई युवतियों का कराया धर्म परिवर्तन

राजधानी लखनऊ में ससुराल पक्ष द्वारा अपनी बहू पर जबरन दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसका महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करा देता है.

महिला ने पति पर दर्ज कराया धर्मांतरण का मुकदमा
महिला ने पति पर दर्ज कराया धर्मांतरण का मुकदमा
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 5:49 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. खुर्रम नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर हिंदू महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में मंगलवार रात एक शिकायती पत्र इंदिरा नगर थाना में दिया है.

महिला का आरोप है कि उसके पति को धर्म परिवर्तन कराने के लिए विदेश से फंडिंग प्राप्त होती है. आरोप है कि अभी हाल ही में उन्होंने एक हिंदू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसका धर्म परिवर्तन कराकर रिचा से उसे मादिया बना दिया. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का साल 2019 में अशरफ बेंगलुरु निवासी से निकाह हुआ था. पीड़िता ने बताया की वह शादी के बाद से लखनऊ में अपने पति और सास के साथ खुर्रम नगर में रहने लगी. कहा कि आए दिन उसके ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते है. साथ ही उस पर व अन्य महिलाओं पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है. पीड़िता की तरफ से जब हिंदू महिलाओं को फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का विरोध किया जाता है तो उसकी पिटाई की जाती है.

यह भी पढ़ें : जो खटकते थे कभी आंखों में, उसी को नूर बनाने में जुटे अखिलेश

महिला का आरोप है कि उसकी सास उससे कहती है कि उसको इस काम के लिए विदेश से फंडिंग भी मिलती है. इसका उसे इस्तेमाल करना है. महिला ने अपने पति व सास पर आरोप लगाया कि जब उसने इन सभी चीजों का विरोध किया तो इन लोगों ने उसका गर्भपात कराने की भी कोशिश की.

आरोप है कि उसके पति ने उसकी जान बख्शने के लिए उसके भाई (जो लंदन में रहता है) से 25 लाख रुपये की डिमांड की. इस डिमांड को पूरा करने के लिए उसके भाई ने किसी तरह साढ़े सात लाख रुपये का इंतजाम किया. ससुराल पक्ष ने यह पैसा लेने के बावजूद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद से वह लगातार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

वहीं, इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित महिला ने एक शिकायती पत्र दिया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने रिचा पाहवा नाम की महिला को प्रेम जाल में फंसाया था. उसका हाल ही में धर्म परिवर्तन कराकर मादिया नाम रख दिया है. बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति द्वारा और भी गैर मुस्लिम महिलाओं को प्रेम जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उसकी शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

महिला का आरोप है कि उसके पति का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोह से है. उसको फंडिंग भी विदेश से मिलती है. बताया कि महिला के शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. कहा कि जांच के आधार पर महिला के पति व उसकी सास के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. खुर्रम नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर हिंदू महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में मंगलवार रात एक शिकायती पत्र इंदिरा नगर थाना में दिया है.

महिला का आरोप है कि उसके पति को धर्म परिवर्तन कराने के लिए विदेश से फंडिंग प्राप्त होती है. आरोप है कि अभी हाल ही में उन्होंने एक हिंदू महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसका धर्म परिवर्तन कराकर रिचा से उसे मादिया बना दिया. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का साल 2019 में अशरफ बेंगलुरु निवासी से निकाह हुआ था. पीड़िता ने बताया की वह शादी के बाद से लखनऊ में अपने पति और सास के साथ खुर्रम नगर में रहने लगी. कहा कि आए दिन उसके ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते है. साथ ही उस पर व अन्य महिलाओं पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है. पीड़िता की तरफ से जब हिंदू महिलाओं को फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का विरोध किया जाता है तो उसकी पिटाई की जाती है.

यह भी पढ़ें : जो खटकते थे कभी आंखों में, उसी को नूर बनाने में जुटे अखिलेश

महिला का आरोप है कि उसकी सास उससे कहती है कि उसको इस काम के लिए विदेश से फंडिंग भी मिलती है. इसका उसे इस्तेमाल करना है. महिला ने अपने पति व सास पर आरोप लगाया कि जब उसने इन सभी चीजों का विरोध किया तो इन लोगों ने उसका गर्भपात कराने की भी कोशिश की.

आरोप है कि उसके पति ने उसकी जान बख्शने के लिए उसके भाई (जो लंदन में रहता है) से 25 लाख रुपये की डिमांड की. इस डिमांड को पूरा करने के लिए उसके भाई ने किसी तरह साढ़े सात लाख रुपये का इंतजाम किया. ससुराल पक्ष ने यह पैसा लेने के बावजूद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद से वह लगातार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

वहीं, इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित महिला ने एक शिकायती पत्र दिया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने रिचा पाहवा नाम की महिला को प्रेम जाल में फंसाया था. उसका हाल ही में धर्म परिवर्तन कराकर मादिया नाम रख दिया है. बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति द्वारा और भी गैर मुस्लिम महिलाओं को प्रेम जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उसकी शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

महिला का आरोप है कि उसके पति का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोह से है. उसको फंडिंग भी विदेश से मिलती है. बताया कि महिला के शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. कहा कि जांच के आधार पर महिला के पति व उसकी सास के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.