लखनऊ : राजधानी के थाना क्षेत्र इंदिरा नगर के मुंशी पुलिया गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं मृतका के भाई ने पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
विकास नगर सेक्टर सी सावली निवासी मृतका के भाई दिनेश राजपूत ने बताया कि 3 साल पहले उसने अपनी छोटी बहन शीला की शादी मुंशी पुलिया के रहने वाले ननकू से की. लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बहन का पति ननकू अतिरिक्त दहेज की मांग करता था. इस बात को लेकर शीला को आए दिन भी प्रताड़ित करता था.
मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी ननकू का किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ था. उसी दौरान ननकू ने शीला के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी बहन शीला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इंदिरा नगर एसीपी अमित राय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतका के भाई की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल आरोपी पति फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.