लखनऊ: शनिवार को राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलीबाग क्षेत्र के राम टोला इलाके में इलाकाई लोगों ने एक महिला को बच्चा चोरी के शक में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस इस बात का पता लगाने के लिये जांच में जुटी है कि यह महिला बच्चा चोर है या नहीं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला ढाई साल की मासूम बच्ची को अगवा करने की फिराक में थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
जानिए पूरा मामला -
- मामला राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग इलाके का है.
- जहां बच्चा चोर के शक में एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
- लोगों का आरोप है कि महिला ढाई साल की मासूम बच्ची को अगवा करने की फिराक में थी.
- स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के पास से लड्डू, पाउडर आदि जैसे खाद्य सामग्री प्राप्त हुई है.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है और महिला की असलियत पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें - पीलीभीत: बच्चा चोर पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच फायरिंग, 4 पुलिसकर्मी घायल
फिलहाल पूरे प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से बच्चा चोरी की अफवाह के बाद माॅब लिंचिग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिनको रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहा है.