लखनऊ: राजधानी के मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल ने उन गरीब बच्चों के लिए एक स्कीम शुरू करने जा रहे हैं जिन्होंने पढ़ाई के बीच में अपना स्कूल छोड़ दिया है. ईटीवी भारत से विशेष बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह सर्वे अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 लोगों की मौत
आवंटित किए गए 5-5 वार्ड
मनीष बंसल ने बताया कि हर सीआरसी को 5-5 वार्ड आवंटित करके मोहल्लावार उनका ड्यूटी रजिस्टर बनाया जाएगा. जिसके तहत उनके द्वारा प्रत्येक दिन आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को सौपीं जाएगी.
गूगल मैप का लिया जाएगा सहारा
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हर वार्ड का गूगल मैप के माध्यम से एक नक्शा तैयार किया जाएगा. जिसको कई भागों में बांटकर प्रत्येक सीआरसी की गलियों, मोहल्ले चिन्हित करके बांट दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा जिससे कोई भी वार्ड न छूटे.