लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तीन दिनी 'जय भारत जनसंपर्क महा अभियान' समाप्त हो गया. अभियान के दौरान पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेताओं तक ने गांवों में प्रवास किया. इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने जन संपर्क भी किया और कांग्रेस की नीतियों के बारे में समझाया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वह जनता से संपर्क स्थापित करते दिखे और रात में गरीबों के घर में प्रवास करते नजर आए. इस अभियान का आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा यह वक्त ही बताएगा. जनता पार्टी से कितना जुड़ पाएगी इस सवाल पर कांग्रेस के नेताओं को कहना है कि भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश की जनता ऊब चुकी है और विकल्प अब सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है. अभियान के दौरान जनता ने साफ तौर पर अपनी नाराजगी सरकार से जाहिर की है और कांग्रेस का साथ देने का वादा किया है.
उत्तर प्रदेश में पार्टी की सियासी जमीन को फिर से उपजाऊ बनाने के लिए कांग्रेस अलग-अलग तरह के अभियान चलाने में जुटी है. विधानसभा चुनाव करीब हैं. ऐसे में अब पार्टी अपने छोटे से लेकर बड़े नेताओं को घर पर बैठने नहीं देना चाहती है. अब कांग्रेस के नेता क्षेत्र में निकलकर लोगों से संपर्क स्थापित करने में जुट गए हैं. पार्टी की तरफ से इसके लिए नए-नए प्लान भी बनाए जा रहे हैं.
कांग्रेस का 'जय भारत जनसंपर्क महाभियान' हाल ही में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदेशभर में तीन दिन का 'जय भारत महासंपर्क अभियान' चलाया गया. इस अभियान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई बड़े नेताओं ने तीन दिन तक क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और भाजपा सरकार से हुए नुकसान और कांग्रेस के सरकार में आने से क्या फायदे होंगे, इसकी जानकारी दी. इतना ही नहीं कांग्रेस ने देश और प्रदेश की जनता की भलाई के लिए क्या-क्या किया है, कांग्रेस की नीतियां किस तरह हमेशा जनहित में रही हैं, इसके बारे में भी जनता को अवगत कराया गया. पार्टी नेता उम्मीद जता रहे हैं कि जिस तरह से तीन दिन के इस अभियान में जनता का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है, उससे कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में भविष्य साफ नजर आ रहा है.
अभियान में सरकार के वादों की खोली पोल
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस अभियान के जरिए भाजपा की सरकार के विकास के वादों की पोल खोल कर रख दी है. पार्टी नेताओं ने कई ऐसी तस्वीरें साझा कीं, जो बताती हैं कि उत्तर प्रदेश पर इस सरकार से जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में दौरा कर घुटनों तक भरे हुए बरसात के पानी से शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोली. स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. यहां पर एक स्वास्थ्य केंद्र में ताला पड़े होने पर उन्होंने सरकार को जमकर कोसा. अन्य नेताओं ने भी सरकार की खामियों को उजागर किया.
कांग्रेस का 'जय भारत जनसंपर्क महाभियान' श्रमदान करके दिया संदेश, गरीबों के साथ कांग्रेसकांग्रेस पार्टी गरीबों और मजदूरों के साथ है. यह संदेश भी तीन दिन के इस महा अभियान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने देने का प्रयास किया है. उन्होंने गोरखपुर के लालपुर टीकर में खुद तसले में सीमेंट उठाकर यहां पर श्रमदान किया. इतना ही नहीं यहां पर बन रही एक बिल्डिंग के निर्माण के लिए उन्होंने ईंटें उठाकर मजदूरी भी की. इसके जरिए उन्होंने यह जताने का प्रयास किया कि कांग्रेस पार्टी ही गरीबों और मजदूरों की सच्ची हितैषी है.
कांग्रेस का 'जय भारत जनसंपर्क महाभियान'
किसानों और नौजवानों की पीड़ा को भी किया उजागरकांग्रेस पार्टी ने इस महाभियान के दौरान गरीबों और मजदूरों के साथ ही किसानों और नौजवानों से भी मुलाकात की. इस दौरान किसानों के दर्द को भी पार्टी की तरफ से साझा किया गया है. किसान परेशान दिखाया गया है. नौजवानों को रोजगार न मिलने से उन्हें कितनी परेशानी हो रही है इस पर भी कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
कांग्रेस का 'जय भारत जनसंपर्क महाभियान'
35 हजार ग्राम सभाओं और 10 हजार कस्बों में किया प्रवास
उत्तर प्रदेश कांगेस ने तीन दिन के इस अभियान में गांव और वार्डों में प्रवास किया है. पार्टी का दावा है कि 35000 ग्राम सभाओं और 10000 कस्बों में कांग्रेस नेताओं ने प्रवास कर आम जनता की समस्याओं को सुना है. पार्टी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए उनके मुद्दों को प्रमुखता से विधानसभा चुनाव के दौरान अपने एजेंडे में शामिल करेगी.
इस बार अकेले दम पर मैदान में
साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कुल सात विधायक जीते थे. इनमें से वर्तमान में दो विधायक बागी हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी उत्तर प्रदेश में अपने सिर्फ पांच विधायक ही गिन रही है. पार्टी मेहनत करके इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की आस लगाए है. 2017 में जहां कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी, वहीं इस बार पार्टी अकेले दम पर मैदान में उतरने का प्लान बना चुकी है. लिहाजा पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी जी जान से जुटे हुए हैं.
कांग्रेस का 'जय भारत जनसंपर्क महाभियान'
कांग्रेस के इन नेताओं ने लिया अभियान में हिस्साअभियान में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल रहे. इनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना', विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक बंसल, पूर्व सांसद राकेश सचान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव, कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी, विभाकर शास्त्री, पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, कांग्रेस कमेटी के सचिव बीपी सिंह, पूर्व विधायक अजय कपूर, पूर्व विधायक संजय कपूर, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह शामिल रहे.
कांग्रेस का 'जय भारत जनसंपर्क महाभियान'
पूर्ण बहुमत से प्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकारकांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे. काफी ज्यादा सकारात्मक अनुभव रहा. लोगों से काफी अच्छे सुझाव मिले. रात्रि प्रवास कर और चौपाल कर हमने उनके दुख-दर्द को समझा. अब लोग चाहते हैं कि बदलाव हो, क्योंकि उन्होंने पिछले 30 साल में सभी सरकारें देख लीं. गैर कांग्रेसी राजनीतिक दलों की सभी सरकारों को परख लिया है. सभी सरकारों ने जाति और धर्म की राजनीति की है. आज नौजवान रोजगार को लेकर परेशान है. महिलाओं का सम्मान लगातार आहत तो रहा है. किसान पीड़ित है. इस यात्रा के माध्यम से अच्छा अनुभव मिला है. लोग चाहते हैं काग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाए. सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़े. लोगों के अनुभव और रिस्पॉन्स से हम आशान्वित हैं. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.