ETV Bharat / state

लखनऊ में फिर से तेंदुए की दहशत, हमले में घायल नीलगाय की मौत.. - मलिहाबाद थानाक्षेत्र में तेंदुआ

लखनऊ के मलिहाबाद थानाक्षेत्र में तेंदुआ आने की खबर से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने एक नीलगाय पर हमला कर घायल कर दिया. जबकि वन विभाग का कहना है कि नीलगाय पर किसी अन्य जंगली जानवर ने हमला किया है.

etv bharat
लखनऊ में फिर से तेंदुए की दहशत
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 10:56 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद थानाक्षेत्र के मवाई फतेहपुर गांव के सरैया मजरे में शनिवार की देर रात तेंदुआ आने का शोर मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने एक नीलगाय पर हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद पूरे गांव के लोग घरों के बाहर लाठी-डंडे ले कर आ गए. पुलिस व पीआरवी जवानों के साथ ग्रामीणों ने तेंदुए की तलाश की और वन विभाग की टीम को सूचना दी. जबकि वन विभाग का कहना है कि न तो इलाके में तेंदुआ है और न ही इसका प्रमाण मिला है. नीलगाय पर किसी अन्य जंगली जानवर का हमला हुआ है.

शनिवार की रात घायल नीलगाय को सुरक्षित जगह पर रखा गया था, लेकिन रविवार की सुबह नीलगाय ने दम तोड़ दिया. मामले में मलिहाबाद रेंजर विवेक सक्सेना के मुताबिक सरैया इलाके में नीलगाय किसी भेड़िया जैसे जानवर के हमले से घायल हुई है. उनका मानना है कि यह हमला तेंदुए का नहीं है, क्योंकि तेंदुआ गर्दन पर वार करता है. जबकि नीलगाय के पैरों पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल में मौके पर तेंदुए के पैरों के निशान की पुष्टि भी नहीं हुई है. क्षेत्र में वन विभाग की टीम को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर से तेंदुए की दहशत, पदचिन्ह मिलने से घबरा रहे लोग...

सरैया गांव के आसपास इलाके में तेंदुए के चलते दहशत का माहौल है. लोग अपने जानवर घरों के भीतर बांध रहे हैं. वहीं कुछ लोग घर के अंदर जगह न होने पर पूरी रात जागकर रात काट रहे हैं. तेंदुआ जानवरों पर हमला न कर सके इसके लिए रात भर आग भी जलाकर रख रहे हैं. इससे पहले भी इलाके में तेंदुआ आने की खबर से लोगों ने टोली बनाकर रात में पहरेदारी शुरू की थी.

लखनऊ: मलिहाबाद थानाक्षेत्र के मवाई फतेहपुर गांव के सरैया मजरे में शनिवार की देर रात तेंदुआ आने का शोर मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने एक नीलगाय पर हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद पूरे गांव के लोग घरों के बाहर लाठी-डंडे ले कर आ गए. पुलिस व पीआरवी जवानों के साथ ग्रामीणों ने तेंदुए की तलाश की और वन विभाग की टीम को सूचना दी. जबकि वन विभाग का कहना है कि न तो इलाके में तेंदुआ है और न ही इसका प्रमाण मिला है. नीलगाय पर किसी अन्य जंगली जानवर का हमला हुआ है.

शनिवार की रात घायल नीलगाय को सुरक्षित जगह पर रखा गया था, लेकिन रविवार की सुबह नीलगाय ने दम तोड़ दिया. मामले में मलिहाबाद रेंजर विवेक सक्सेना के मुताबिक सरैया इलाके में नीलगाय किसी भेड़िया जैसे जानवर के हमले से घायल हुई है. उनका मानना है कि यह हमला तेंदुए का नहीं है, क्योंकि तेंदुआ गर्दन पर वार करता है. जबकि नीलगाय के पैरों पर हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल में मौके पर तेंदुए के पैरों के निशान की पुष्टि भी नहीं हुई है. क्षेत्र में वन विभाग की टीम को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर से तेंदुए की दहशत, पदचिन्ह मिलने से घबरा रहे लोग...

सरैया गांव के आसपास इलाके में तेंदुए के चलते दहशत का माहौल है. लोग अपने जानवर घरों के भीतर बांध रहे हैं. वहीं कुछ लोग घर के अंदर जगह न होने पर पूरी रात जागकर रात काट रहे हैं. तेंदुआ जानवरों पर हमला न कर सके इसके लिए रात भर आग भी जलाकर रख रहे हैं. इससे पहले भी इलाके में तेंदुआ आने की खबर से लोगों ने टोली बनाकर रात में पहरेदारी शुरू की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 10, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.