ETV Bharat / state

खेत में किसान पर जंगली जानवर का हमला, तेंदुए की चर्चा, इलाके में दहशत - लखनऊ जेहटा गांव तेंदुआ हमला

लखनऊ के पास जेहटा गांव में खेत गए किसान पर जंगली जानवर ने हमला (Wild animal attacks farmer) कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. किसान ने बताया कि हमला करने वाला जानवर तेंदुए जैसा था. वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 7:52 PM IST

लखनऊ : दुबग्गा के जेहटा गांव में खेत गए किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. किसान का कहना है कि जानवर तेंदुए जैसा था. कुछ ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई. लोग लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंचे लेकिन कोई जंगली जानवर नहीं मिला. किसान के सिर, पीठ और कंधे पर घाव के निशान हैं. दहशत के चलते लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस भी गांव में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि टीम को तेंदुए के होने के कोई निशान नहीं मिले हैं. घायल किसान का उपचार चल रहा है.

घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है. किसान श्यामलाल खेत में काम कर रहा था. उसी समय उस पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. किसान ने किसी तरह जंगली जानवर से बचाया. हमले में किसान को गंभीर घाव आए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास खेत पर काम कर रहे लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. किसान की हालत देख लोगों ने उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. श्यामलाल ने बताया कि जिस जानवर ने उस पर हमला किया वह तेंदुए जैसा था. इसके बाद तो लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सर्च अभियान चलाया, मगर उसको तेंदुए के होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले. घायल किसान श्यामलाल का इलाज चल रहा है.

इधर, घटना के बाद दुबग्गा वन क्षेत्र की टीम गांव में कांबिंग कर रही है. गांव में तेंदुए की आहट से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग वन विभाग की टीम के साथ जंगल में तलाश कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. किसी को भी देर रात बाहर बेवजह जाने के लिए मना किया गया है. घटना के सम्बंध में वन रेंजर दुबग्गा के सीयूजी नंबर पर कई बार कॉल की गई तो लेकिन फोन नहीं उठा.

लखनऊ : दुबग्गा के जेहटा गांव में खेत गए किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. किसान का कहना है कि जानवर तेंदुए जैसा था. कुछ ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई. लोग लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंचे लेकिन कोई जंगली जानवर नहीं मिला. किसान के सिर, पीठ और कंधे पर घाव के निशान हैं. दहशत के चलते लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस भी गांव में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि टीम को तेंदुए के होने के कोई निशान नहीं मिले हैं. घायल किसान का उपचार चल रहा है.

घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है. किसान श्यामलाल खेत में काम कर रहा था. उसी समय उस पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. किसान ने किसी तरह जंगली जानवर से बचाया. हमले में किसान को गंभीर घाव आए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास खेत पर काम कर रहे लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. किसान की हालत देख लोगों ने उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. श्यामलाल ने बताया कि जिस जानवर ने उस पर हमला किया वह तेंदुए जैसा था. इसके बाद तो लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सर्च अभियान चलाया, मगर उसको तेंदुए के होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले. घायल किसान श्यामलाल का इलाज चल रहा है.

इधर, घटना के बाद दुबग्गा वन क्षेत्र की टीम गांव में कांबिंग कर रही है. गांव में तेंदुए की आहट से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग वन विभाग की टीम के साथ जंगल में तलाश कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. किसी को भी देर रात बाहर बेवजह जाने के लिए मना किया गया है. घटना के सम्बंध में वन रेंजर दुबग्गा के सीयूजी नंबर पर कई बार कॉल की गई तो लेकिन फोन नहीं उठा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में शहीद पथ पर किसी वाहन से टक्कर से तेंदुआ की मौत, वन विभाग बोला सफेद झूठ

यह भी पढ़ें : तेंदुए ने आठ साल के बच्चे को बनाया निवाला, 12 दिनों में तीन मासूमों का कर चुका शिकार, ग्रामीणों में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.