लखनऊ : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कुछ लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं. मामला मलिहाबाद के चौराहे पर स्थित एक दुकान का है, जहां पत्नी व बच्चे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी एक शख्स ने अपनी दुकान खोल रखी थी.
प्रशासन ने बंद करवाई दुकान
जब स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत ही मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय, तहसीलदार शंभू शरण, अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण ने दुकान को बंद कराते हुए सख्ती के साथ हिदायत दी. वहीं उस दुकान पर काम कर रहे लोगों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी.
बढ़ते संक्रमण के बाद सख्त हुआ प्रशासन
संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मलिहाबाद में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय, तहसीलदार शंभू शरण, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी दल-बल के साथ स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे. बढ़ते कोरोना के मामले ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. हर दिन कोरोना संक्रमण का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि दिनों दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए तहसील प्रशासन ने कमर कस ली है.
इसे भी पढ़ें - मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लगवाई वैक्सीन, लोगों से की यह अपील