लखनऊ: राजधानी के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के कोरियाना में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि युवक ने उसके साथ मंदिर में ले जाकर धोखे से शादी कर ली. उसके बाद साल भर के बाद उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. इसके बाद युवक फरार हो गया. जब महिला ने उसकी तलाश की तो युवक ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. युवती ने पति के खिलाफ गंम्भीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है.
जानें पूरा मामला
सुलतानपुर जिले के एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि ग्राम मजरापुर बिझुरी सुलतानपुर निवासी लवकुश मिश्रा ने अंतरजातीय युवती को प्रेम-जाल में फंसाने के बाद मंदिर में शादी कर ली. शादी करने के बाद वह युवती को लेकर साल भर लखनऊ के कोरियाना आलमबाग में किराए का कमरा लेकर रहने लगा. आरोप है कि साल भर शांतिपूर्वक रहने के बाद वह पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. इसके बाद वह उसे छोड़कर फरार हो गया. जब महिला ने उसकी तलाश शुरु की तो आरोप है कि लवकुश अपने तीन साथियों के साथ पत्नी के पास पहुंचा, जहां गाली-गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. पत्नी ने आलमबाग थाने पर आरोपी पति लवकुश और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
आलमबाग इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि सुलतानपुर निवासी लवकुश मिश्रा ने उसको प्रेम जाल में फंसाकर पहले शादी रचाई थी. जिसके कई महीनों के बाद वह उससे मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर तहकीकात की जा रही है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.